सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर ठग लोगों को नौकरी और लोन देने के नाम पर शिकार बना रहे हैं. अब साइबर ठगों ने महिला को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर उसे अपने झांसे में ले लिया और 10 लाख 51 हजार रुपये हड़प लिए. महिला ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्रेडिट स्कोर का दिया झांसा: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 'इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का एक विज्ञापन मिला था. वह उस विज्ञापन के माध्यम से साइबर ठगों के साथ जुड़ गई. जिसके बाद अलग-अलग समय से दूसरी तरफ से टास्क पूरा करने को कहा गया. ठगों ने कहा कि कुछ पैसे इन्वेस्ट करे और मुनाफे के साथ पैसा कमाए. उसने शुरुआत में 5 हजार रुपये इन्वेस्ट किए. आरोपियों ने कहा कि उसके 5 हजार रुपये 15 दिनों में बढ़कर 30 हजार हो जाएंगे'.
ठगों के कहने पर बार-बार किया निवेश: पीड़िता ने बताया कि 'आरोपियों ने महिला को कहा कि उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा चल रहा है और उसे 100 अंक तक स्कोर करना है. वह उनके जाल में फंस गई. 11 फरवरी को उसने 30 हजार रुपये व एक लाख 20 हजार रुपये ठगों के कहने पर अलग-अलग खाते में जमा करा दिए. उसे अपने पैसे पाने के लिए ठगों से बात की तो ठगों ने कहा कि उसे और पैसे जमा कराने पड़ेंगे. जिसके बाद उसके पैसे वापस आ जाएंगे'.