नोएडा/नई दिल्लीःशेयर बाजार में रकम निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 37.27 लाख रुपये ठगी कर ली. जनवरी में हुई ठगी का मुकदमा साइबर थाने में अब सोमवार को दर्ज किया गया है. साइबर क्राइम थाना पुलिस सर्विलांस और अन्य माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.
नोएडा के सेक्टर-81 स्थित शिव शक्ति एंकलेव निवासी नितिन शर्मा ने शिकायत में बताया कि नौ जनवरी को बिना उनकी अनुमति के एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ दिया. करीब नौ दिन बाद ग्रुप पर ही खाता खोलने के लिए एक फॉर्म भेजा गया.
शिकायतकर्ता के फॉर्म भरने के बाद अगले ही दिन उसका खाता खुल गया. विश्वास में लेने के लिए जालसाजों ने सेबी के साथ केकेआर इंडिया ग्रुप के लाइसेंस के कागजात भी शिकायतकर्ता को भेजे. शेयर बाजार में निवेश के लिए साइबर ठगों ने मोबाइल एप्लीकेशन केकेआरपीआरओ प्रदान की. इसमें बताया गया कि निवेश पर हर महीने शिकायतकर्ता को लाखों रुपये का मुनाफा मिलेगा. शिकायतकर्ता ने जालसाजों द्वारा दिए दिशा-निर्देशों में फंसकर धीरे-धीरे करके 37 लाख 27 हजार रुपये निवेश कर दिए. यह धनराशि उसी एप्लीकेशन पर प्रदर्शित हो रही थी. यही नहीं एप्लीकेशन पर नेशनल स्टाक एक्सचेंज और बीएसई का रियल टाइम डाटा भी दिखाई दे रहा था.
पीड़ित ने मांगे पैसे तो ग्रुप से निकाला
नितिन ने जब मुनाफे सहित अपनी रकम निकालनी चाही तो वह नहीं निकली. पैसा वापस मांगने पर आरोपियों ने खाते को ब्लॉक कर दिया और पीड़ित से संपर्क तोड़ दिया. पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है,जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है.