मुजफ्फरपुर:बिहार में साइबर फ्रॉड गिरोह अब कम्पनी के तरह काम कर रहे हैं. इसमें अगल-अगल काम के लिए विंग गठित किया गया है. ठगी करने, ठगी से मिले रुपये को ठिकाने लगाने से लेकर पकड़े जाने वाले शातिरों की जमानत से लेकर मुकदमा लड़ने तक के लिए विंग बनाए गए हैं.
बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले: दो दिन पहले जिले में तेजी से बढ़े साइबर फ्रॉड के मामले में साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई की. पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना के जौकटिया चौबे टोला के साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया था. इनसे पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
शातिरों को बचाने के लिए शातिरों की टीम: ज्यादातर साइबर फ्रॉड गिरोह पाकिस्तान व बांग्लादेश के मोबाइल सिम का प्रयोग कर कॉल करते हैं. इस सिम को ट्रेस करना पुलिस के लिए कठिन होता है. इसके बाद भी अगर किसी शातिर को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है तो उसे कोर्ट से जमानत दिलाने वाला विंग सक्रिय हो जाता है. इस विंग में कानून के जानकार व कोर्ट कचहरी की समझ रखने वाले लोग शामिल किए जाते हैं. अभी तक इसमें पुलिस अधिकारी बनकर ठगी की घटना को अंजाम देने के मामले सबसे अधिक दर्ज कराए गए हैं.
कोरोना वैक्सीन के नाम पर धोखा:वैसे मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस काफी एक्टिव नजर आ रही है. फ्रॉड के बढ़ते मामले को लेकर डीएसपी सह साइबर थानेदार सीमा डागर ने बताया कि देश स्तर पर नए तरीके से फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. अब कोरोना वैक्सीन के नाम पर फ्रॉड द्वारा कॉल किया जा रहा है.
"हालांकि, अपने जिले में ऐसा मामला अभी सामने नहीं आया है, लेकिन, इस बिंदु पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है. फ्रॉड कॉल करते ही पूछते हैं क्या आपने कोरोना वैक्सीन ली है. अगर हां तो एक दबाएं ना तो दो दबाएं.जैसे ही कोई भी बटन दबेगा आपका मोबाइल हैंग हो जायेगा."-सीमा डागर,डीएसपी सह साइबर थानेदार
साइबर थानेदार की लोगों से अपील: सीमा डागर ने आगे बताया कि मोबाइल हैंग होने के बाद आपके खाते से सेकंड में पैसा गायब हो सकता है. साइबर थानेदार ने कहा कि इस तरह के कॉल आने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस से तुरंत संपर्क करें, झांसे में न आएं
ऑनलाइन फ्रेंचाइजी लेने वाले रहे सतर्क: बताया गया कि किसी कंपनी की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे हैं तो सतर्क रहना होगा. ज्यादातर साइबर फ्रॉड फेज साइट बनाकर लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं. इसलिए, फ्रेंचाइजी लेने समय बारीकी से जांच परख कर ले, ताकि, फ्रॉड नहीं हो.
साइबर एक्सपर्ट से जानें कैसे हो रहा फ्रॉड: वहीं साइबर एक्सपर्ट अभिनव ने बताया कि कॉल आए और आपका मोबाइल हैक हो जाए, ऐसी तकनीक अभी तक नहीं आई है. आज कल जितने भी फ्रॉड हो रहे हैं, वो आईवीआरएस मशीन के जरिए AI आवाज क्रिएट करके हो रहे हैं. क्या होता है कि पहले आपको किसी टॉल फ्री नंबर से कॉल आएगा, जिसके बाद वह आपको कुछ ऑप्शन चुनने को कहेंगे.
"हिंदी के लिए एक दबाएं, कस्टमर केयर से बात करने के लिए दो दबाएं ऐसा कुछ कहा जाएगा. आप जैसे-जैसे यह ऑप्शन चुनते जाते हैं. आपका कॉल फॉरवर्ड कर दिया जाता है. जिसके बाद आपके मोबाइल में जो भी ओटीपी आएगा वह दूसरे के फोन पर चला जाएगा. जिसके बाद फ्रॉड आसानी से आपके वॉलेट और अकाउंट से पैसों को उड़ा लेते हैं."- अभिनव,साइबर एक्सपर्ट
साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय: उन्होंने आगे बताया किहम लोगों का फोन जल्दी हैक नहीं होता है. फोन हैक भी हो गया तो वह आपका बैंक अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड हैक नहीं कर सकता है. इसमें बहुत सारे स्टेप्स होते हैं जो कि सिक्योर होते हैं. अभिनव ने इससे कैसे बचे ये भी उपाय बताए. उन्होने कहा कि जब भी इस तरह के कॉल आते हैं तो पहले इसकी सत्यता पर जांच करें. जब भी आपको कॉल आए तो पहले वेरिफाई कर लें कि यह कॉल कहां से आया है. अगर आपको कॉल आए तो पैनिक नहीं होना है और ना किसी तरह का लॉगिन पासवर्ड देना है.
इसे भी पढ़ें-'हेलो सर, महिला थाने से पूजा बोल रही हूं', प्रोफेसर साहब के खाते से गायब हो गए 81760 रुपये