हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साइबर ठगी : ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर लगाया 6.48 लाख का चूना

जींद के एक सिंचाई विभाग के कर्मी से साइबर ठगों ने करीब साढ़े 6 लाख रुपए की ठगी कर ली.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

CYBER FRAUD IN JIND
CYBER FRAUD IN JIND (File photo)

जींद:ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर अच्छा मुनाफा दिखा तो सिंचाई विभाग का कर्मी 6.48 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गया. मंगलवार को साइबर थाना पुलिस ने कर्मी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, गांव टीटोखेड़ी निवासी नीरज ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह सिंचाई विभाग में ड्यूटीरत है. गत 29 सितंबर को उसके व्हाट्सअप पर संदेश आया, जिसमें ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर अच्छे मुनाफा बताया गया था. फिर उसे लिंक भेज कर गूगल मैप से होटलों को फाइव स्टार देने के लिए कहा गया. जब उसने लिंक खोला तो एक वेबसाइट खुली. जिसके साथ उसकी आईडी भी बन गई. फिर उसके खाते में पाच हजार रुपये कराने पर डबल होने के बारे में बताया गया. हर बाद उसकी राशि बढ़ी हुई दिखाई गई.

इसे भी पढ़ें :देशभर में हुई कुल 3.58 करोड़ की ठगी का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा, 14 साइबर ठग गिरफ्तार

आरोपियों की डिमांड बढ़ती गई : उसने बताया कि टास्क पूरा होने पर उसे साढ़े 13 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया. जिसके बाद आरोपित कोई न कोई बहाना बनाकर टास्क देकर राशि को जमा करवाते रहे. गत 11 अक्टूबर तक उसने छह लाख 48 हजार रुपये आरोपितों के खाते में जमा करवा दिए. बावजूद इसके उसकी राशि नहीं निकली. जबकि डिमांड बढ़ती रही. साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details