जींद:ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर अच्छा मुनाफा दिखा तो सिंचाई विभाग का कर्मी 6.48 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गया. मंगलवार को साइबर थाना पुलिस ने कर्मी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, गांव टीटोखेड़ी निवासी नीरज ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह सिंचाई विभाग में ड्यूटीरत है. गत 29 सितंबर को उसके व्हाट्सअप पर संदेश आया, जिसमें ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर अच्छे मुनाफा बताया गया था. फिर उसे लिंक भेज कर गूगल मैप से होटलों को फाइव स्टार देने के लिए कहा गया. जब उसने लिंक खोला तो एक वेबसाइट खुली. जिसके साथ उसकी आईडी भी बन गई. फिर उसके खाते में पाच हजार रुपये कराने पर डबल होने के बारे में बताया गया. हर बाद उसकी राशि बढ़ी हुई दिखाई गई.