सोनीपत: हरियाणा में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग रोजाना नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. सोनीपत में ठगों ने तिहाड़ जेल वार्डन को साढ़े 11 लाख से ज्यादा रुपये का चूना लगाया. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने पहले महिला की मेल आईडी व बैंक खाते की जानकारी ली. इसके बाद आरोपियों ने महिला के नाम पर लाखों रुपये का लोन लेकर उसके खाते से जमा राशि भी उड़ा दी.
तिहाड़ जेल वार्डन से साइबर ठगी: महिला को ठगों ने 11 लाख 77 हजार 493 रुपये का चूना लगाया. महिला ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार सोनीपत के गांव कुमासपुर की महिला दिल्ली तिहाड़ जेल में वार्डन हैं. 20 मार्च को उनके पास फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक कर्मी बताया. आरोपी ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर व्हाट्सएप पर लिंक भेजे.
बैंक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर की ठगी: ठगों ने महिला का पहचान पत्र भेजा और उससे बैंक की एप डाउन लोड करने के लिए कहा और केवाईसी अपडेट के नाम पर उससे सारी जानकारी ले ली. उसके बाद ठगों ने महिला के खाते से उसकी मेल आई डी व फोन नंबर बदल दिया और महिला के खाते में ऑनलाइन लोन ले लिए. ठगों ने लोन को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया और महिला के खाते में जमा राशि 22 हजार 850 भी उड़ा दी.