गुरुग्राम: साइबर क्राइम के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने भारत में 34 करोड़ 16 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खिलाफ कुल 8920 शिकायत दर्ज हैं.
सभी आरोपियों पर 370 मामले दर्ज: गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन्स, 2 लैपटॉप, 4 सिम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 34 करोड़ 16 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 8920 शिकायतें और 370 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में से 26 मामले हरियाणा में दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस ने इन मामलों में सख्ती से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया.
34 करोड़ की ठगी के 31 आरोपी गिरफ्तार: गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी हिमांशु चौधरी, ज्योति, कपिल हुड्डा, विकास उर्फ सुरेश, योगेंद्र, सुनील शर्मा उर्फ सोनू, अंसारी, विक्रम उर्फ विक्की, राजकुमार बेदी उर्फ राजू, विकास, पवन, सुरेश कसानिया, धनसुख, शुभम, सुनील कुमार, विक्की, जावेद झिझन, मनीष पूनिया, अंशु मिश्रा, अविनाश, जीतू, प्रदीप कुमार अरोडा उर्फ पीटर उर्फ बंटी, अरुण, अमन निवासी गांव खरल जिला जींद, टीपू सुल्तान निवासी गांव सफीपुर पट्टी जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर-प्रदेश), ईशान सिंह निवासी वृंदावन योजना जिला लखनऊ (उत्तर-प्रदेश), भास्कर मिश्रा, अश्वनी, प्रिया निवासी गांव कलिंगा जिला भिवानी, दीप चंद्र पांडे निवासी अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने के नाम पर बड़ी ठगी, 15 लाख, 2500 यूरो और 1500 डॉलर हड़पे - FRAUD IN THE NAME OF SENDING ABROAD
ये भी पढ़ें- DU में प्रोफेसर बनने का झांसा देकर ठगे 26 लाख, 2 गिरफ्तार - JOB PLACEMENT FRAUD