गुरुग्राम:साइबर फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसमें शातिर ठग भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं. जब तक पीड़ित लोग अपनी शिकायत लेकर थाने में पहुंचते हैं, तब तक शातिर अलग-अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर हड़प लेते हैं. गुरुग्राम साइबर पुलिस ने भी ऐसे ही मामले का पर्दाफाश करते हुए साइबर ठगों की मदद करने वाले एक शख्स को दबोचा है. जो एक निजी बैंक में काम करता था. आरोपी 15 से 20 हजार रुपये लेकर साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाता था.
निजी बैंक कर्मी गिरफ्तार: गुरुग्राम साइबर पुलिस को एक शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर एक ऐप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करवाकर करीब 12.5 लाख रुपये की ठगी की गई. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को 28 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है. आरोपी को चार दिन के पुलिस हिरासत में भेजा गया है.