गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के इंजीनियरिंग की एक छात्रा डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गई. साइबर ठगों ने पहले उसे एसबीआई कर्मचारी बनकर फोन किया. एक लाख रुपए के लोन की किस्त चुकाने की धमकी दी और नहीं देने पर एफआईआर कराने की बात कहकर डराते रहे. जिससे युवती डर गई और 38 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.
इसके बाद ठग लड़की को डराने धमकाने के लिए पुलिस की वर्दी में एक वीडियो कॉल करते हैं और कहते हैं कि अगर बचना है तो तुम्हारे चेस्ट पर एक टैटू बना है कपड़े उतारो और वह हमें दिखाओ तब तुम बच पाओगी.
लड़की डरी हुई थी वह टैटू दिखाने के चक्कर में कपड़े उतारने लगी और साइबर ठगों ने उसका वीडियो बना लिया. अब वही वीडियो उसे दिखाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. उससे एक लाख रुपए मांग रहे हैं, जिससे परेशान होकर वह कैंट थाने में पहुंची और शिकायत की. पुलिस मामले को दर्जकर जिस फोन नंबर से कॉल आई थी उसे ट्रैक करने में जुट गई है.