राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर महिला से 30 हजार की ठगी, मामला दर्ज - cyber fraud in alwar - CYBER FRAUD IN ALWAR

अलवर में साइबर ठगी की नई वारदात सामने आई है. ठगों ने एक महिला को फोन पे कंपनी में माल डिलीवर करने का झांसा देकर 30 हजार रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

cyber fraud in alwar
नौकरी का झांसा देकर महिला से 30 हजार की ठगी (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 8:27 AM IST

अलवर. शहर की विवेकानंद कॉलोनी निवासी एक महिला को सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से बनाई कम्पनी में नौकरी करने की चाहत भारी पड़ गई. साइबर ठगों ने महिला से कम्पनियों में माल डिलीवर कर हर महीने 30 हजार रुपए कमाने का झांसा देकर फोन पे से 30 हजार रुपए ठग लिए. साइबर ठगों की ठगी का खेल यहीं नहीं थमा और महिला के सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस का स्क्रीन शॉट लेकर ब्लैकमेल कर धमकी देकर और भी रकम ऐंठने का प्रयास किया. परेशान होकर महिला ने पड़ोस में रहने वाली परिचित को आपबीती बताई. इसके बाद परिचित महिला के सहयोग से साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.

विवेकानंद निवासी सोनिया ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली परिचित के मोबाइल पर पिछले दिनों फोन पे पर कम्पनी में माल डिलीवर करने के रोजगार देने का मैसेज आया. मैसेज में कम्पनी में माल डिलिवर करने पर 30 हजार रुपए कमाने का झांसा दिया. परिचित महिला ठगों के इस झांसे में आ गई. साइबर ठगों ने महिला से पहले फोन पे पर 100, फिर 200 रुपए डालने को कहा. ठगों के कहे अनुसार महिला ने फोन पे पर ये रुपए डाल दिए. महिला को झांसे में आता देख ठगों की रुपयों की फरमाइश बढ़ने लगी. इस तरह साइबर ठगों ने परिचित महिला से 30 हजार रुपए फोन पे पर डलवा लिए. इसके बाद भी ठग महिला से रुपए फोन पर डालने को कहते रहे. महिला ने बैंक अकाउंट खाली होने की बात कह और रुपए भेजने से मना कर दिया. इस पर साइबर ठगों ने परिचित महिला के सोशल मीडिया के स्टेटस का स्क्रीन शॉट लेकर ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया. ठगों ने मोबाइल पर महिला को 10 हजार रुपए और डालने पर 30 हजार रुपए लौटाने की बात कही, लेकिन महिला ने 10 हजार और डालने से मना कर दिया. इस पर ठग महिला को कभी पुलिस थाने से बोलने और कभी अन्य तरीकों से धमकी देने लगे. इससे परेशान होकर परिचित महिला को उसने सारी बात बताई. इसके बाद परिचित महिला को साथ लेकर साइबर थाने में 30 हजार रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें :आईआईटी की प्रोफेसर को दस दिन साइबर अरेस्ट कर 23 लाख की ठगी - Digital Arrest Case

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा आजकल सोशल मीडिया पर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों को बिना किसी जानकारी के लिंक पर क्लिक या नौकरी के झांसे वाली बातों में नहीं आना चाहिए. यदि किसी व्यक्ति के साथ कोई फ्रॉड हुआ है तो वह साइबर थाना में इसकी सूचना दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details