गयाः लगातार जागरूकता के बाद भी साइबर क्राइम के फैलते जाल में अच्छे-अच्छे लोग फंसते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बोधगया से जहां महाबोधि मंदिर के केयर टेकर साइबर ठगीके शिकार हो गये. ठगों ने फोन कर जेल जाने का डर दिखाया और ठग लिए साढ़े 8 लाख रुपये.
'विदेश में बरामद हुआ है एटीएम और पासपोर्ट': बताया जाता है कि साइबर ठगों ने कस्टम अधिकारी और मुंबई पुलिस बनकर महाबोधि मंदिर के केयर टेकर दीनानंद भंते को फोन किया और कहा कि आपके नाम का पासपोर्ट और एटीएम कार्ड विदेश में बरामद हुआ है. फोन करनेवालों ने भंते को जेल जाने का डर दिखाया. घबराए केयर टेकर ने ठगों की बातों में आकर साढ़े 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
ठगी का अहसास होते ही पुलिस को दी खबरः रकम ट्रांसफर करने के बाद दीनानंद भंते को जैसे ही ठगी का अहसास हुआ, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की जिसके बाद 5 लाख रुपये तो बच गये लेकिन ठगों से साढ़े 3 लाख रुपयों की निकासी कर ली.
"साइबर अपराधियों ने कस्टम और मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर कहा, कि विदेश में आपके नाम का पासपोर्ट और एटीएम बरामद हुआ है. इसे लेकर आप मुंबई पुलिस से संपर्क कर ले. पुलिसिया अंदाज में बात किए जाने से मैं डर गया और जेल जाने से बचने के लिए मुंबई पुलिस और कस्टम अधिकारी बने साइबर अपराधियों के खाते में साढ़े 8 लाख रुपये डाल दिए."दीनानंद भंते, केयर टेकर, महाबोधि मंदिर