डीग: जिले में साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक वांछित साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई मामलों में धोखाधड़ी करने के आरोप हैं. वह नगर थाना पुलिस की सूची में लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. सूचना पर सीकरी थाना पुलिस ने इस शातिर अपराधी को धर दबोचा और आगे की कार्रवाई के लिए नगर थाना पुलिस को सौंप दिया.
सूचना पर कार्रवाई: सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति सीकरी कस्बे में घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम साकिर निवासी बुडली बताया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज साइबर ठगी के कई मामलों में वांछित था. इसके चलते उस पर इनाम भी घोषित किया गया था. प्राथमिक पूछताछ के बाद सीकरी पुलिस ने आरोपी को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया, जहां आगे की गहन पूछताछ जारी है.