बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व MLA बोगो सिंह के बेटे 'डिजिटल अरेस्ट', 9 घंटे बाद इस हालत मे मिले सुमन सौरभ - DIGITAL ARREST - DIGITAL ARREST

Digital Arrest In Begusarai: बिहार के बेगूसराय में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. इस बार साइबर अपराधियों ने पूर्व विधायक के बेटे को निशाना बनाया है. डिजिटल अरेस्ट के नाम पर उसे 9 घंटे तक बंधन बनाकर रखा गया. पढ़ें पूरी खबर

बेगूसराय में पूर्व विधायक के बेटा का डिजिटल अरेस्ट
बेगूसराय में पूर्व विधायक के बेटा का डिजिटल अरेस्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 5:08 PM IST

बेगूसराय में पूर्व MLA का बेटा डिजिटल अरेस्ट (ETV Bharat)

पटनाःबिहार के बेगूसराय में डिजिटल अरेस्ट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. साइबर अपराधियों ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के बेटे सुमन सौरभ को निशाना बनाया है. शुक्रवार दोपहर बाद से पूरे दिन सुमन गायब थे. जिस वजह से परिवार में कोहराम मचा रहा. सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. करीब 9 घंटे बाद शहर के एक होटल से उनको बरामद कर लिया गया.

बोगो सिंह के बेटे 9 घंटे डिजिटल अरेस्ट :जानकारी के अनुसार केशावे गांव निवासी सुमन सौरभ स्कूल का संचालन करते हैं. परिजनों के मुताबिक सुमन रोज घर से सुबह 8 बजे स्कूल जाते थे. लंच के समय एक बजे घर खाना खाने के लिए आते थे, लेकिन 13 सितंबर को सुमन घर नहीं आए. जब परिजनों ने फोन किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद अनहोनी की आशंका होने लगी.

सुमन सौरभ का डिजिटल अरेस्ट (ETV Bharat GFX)

"रोज सुबह 8 बजे निकलता था. दोपहर एक बजे खाना खाने के लिए आता था लेकिन घटना के दिन नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने फोन किया तो फोन भी नहीं उठाया. देर शाम तक कुछ पता नहीं चलने पर अनहोनी की आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी गयी. उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया था. अब सब ठीक है."- गोपाल सिंह, सुमन सौरभ के चाचा

पुलिस वर्दी में डरा रहा था साइबर अपराधी :इससे पहले बेटे की गुमशुदगी की खबर जब पिता बोगो सिंह को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी जिले के एसपी और स्थानीय थानाध्यक्ष को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद ही पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन शुरू की. लेकिन बीच-बीच में मोबाइल लोकेशन बदल रहा था. जिस कारण पता नहीं चल पा रहा था कि सुमन सौरभ आखिर कहां हैं.

9 घंटे बंधक, होटल से बरामद :दोपहर एक बजे से संपर्क नहीं हो पा रहा था. पूरे दिन खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान रात के 10 बजे पुलिस को एक होटल का लोकेशन मिला. जब होटल की तलाशी ली गई तो होटल के एक कमरे में सुमन सौरभ मिले. इस दौरान सुमन सौरभ एक वीडियो कॉल पर बैठे थे. सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.

थाना परिसर में सुमन सौरभ (ETV Bharat)

"सुमन सौरभ शुक्रवार से ही लापता थे, जानकारी मिली थी की उनके साथ साइबर फ्रॉड किया गया है, तब से लापता हो गए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के होटल से बरामद किया है. पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि उन्हें फॉर्म ऑफ डिजिटल अरेस्टिंग की गई थी."- भास्कर रंजन, डीएसपी सदर

गिरफ्तारी के वक्त वीडियो कॉल पर बैठे थे सुमन : डीएसपी ने बताया कि जब कमरे में पुलिस घुसी तो सुमन सौरभ मोबाइल के सामने वीडियो कॉल पर बैठे थे. सामने कॉल पर कोई शख्स था. जिस नंबर से कॉल आया था उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी के मुताबिक किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है.

बेगूसराय में डिजिटल अरेस्ट (ETV Bharat)

वीडियो कॉल के माध्यम से धमकीःसुमन सौरभ के चाचा गोपाल कुमार ने बताया कि उनके भतीजा को साइबर ठगो के द्वारा मोबाइल के सामने हाथ आगे रखकर बैठने को कहा गया था. जैसे जैसे कहा जाय वैसे वैसे करने की बात कहकर डरा धमका रहा था. छोड़ने के बदले रुपए की डिमांड की जा रही थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी ठगी नहीं कर पाए.

क्या है डिजिटल अरेस्टः साइबर अपराध का एक नया फॉर्म हैं. अपराधियों के द्वारा बताया जाता है कि आपके नाम का कूरियर आया हैं, जिसमे गांजा, अफीम आदि नशीली पदार्थ है. तस्करी के नाम पर फंसाकर जेल भेजने की बात करते हैं. अपराधी पुलिसिया कार्रवाई की बात कह डराता धमकाता है. साइबर अपराधियों के द्वारा पीड़ित को अकेले मे वीडियो कॉल पर रहने के लिए कहा जाता है.

बिहार में यह दूसरी घटनाः बता दें कि बिहार में यह दूसरी घटना है जब किसी को साइबर अपराधियों के द्वारा डिजिटल अरेस्ट किया गया है. इससे पहले गया में एक डॉक्टर के साथ इसी तरह की घटना हुई थी. डॉक्टर से अपराधियों ने सीबीआई अधिकारी बनकर 4 करोड़ 40 लाख रुपए खाते से ट्रांसफर करवा लिए थे.

यह भी पढ़ेंः

‘मैं CBI से बोल रहा…’ गया में डॉक्टर को 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया और ठग लिए 4.40 करोड़ - Cyber ​​fraud with a doctor

लुट जाएगी जिंदगीभर की कमाई, आप भी हो सकते हैं डिजिटल अरेस्ट! कैसे करें पहचान, क्या है बचाव - Digital Arrest Scams

Last Updated : Sep 14, 2024, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details