बगोदर, गिरिडीह:चाचा आप उल्टा एटीएम लगा रहे हैं. इसलिए रुपये की निकासी नहीं हो रही है. दीजिए एटीएम रुपए की निकासी कर देते हैं. यह कहकर साइबर क्रिमिनल ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से साढ़े 51 हजार रुपए की निकासी कर ली. बाद में इसकी जानकारी भुक्तभोगी को हुई तब वह परेशान है.
बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम का यह मामला बगोदर एसबीआई एटीएम का है. भुक्तभोगी का नाम अतिकुर रहमान है जो इस्लामपुर के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी होने पर उन्होंने संबंधित बैंक में इसकी शिकायत की है. भुक्तभोगी के द्वारा शुक्रवार को गिरिडीह साइबर थाना में मामला दर्ज कराया जाएगा.
गुरुवार को उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे तीन जून को पेंशन की राशि निकालने के लिए बगोदर स्थित एसबीआई का एटीएम पहुंचे थे. तीन बार प्रयास करने के बावजूद रुपये की निकासी हुई. इसी बीच एटीएम परिसर में हीं खड़े एक अंजान युवक ने उन्हें टोका और कहा कि आप गलत ढंग से एटीएम डाल रहे हैं और वह एटीएम लेकर रुपये निकालने की कोशिश की. उससे भी रुपए की निकासी नहीं होने पर उसने एटीएम कार्ड वापस कर दिया.