पलामूः बैंक मैनेजर के खाते से 23 लाख रुपए गायब करने वाले साइबर अपराधी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि उसे यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार साइबर अपराधी ने पलामू पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधी गिरोह के लिए बैंक खाता डेबिट कार्ड समेत कई चीज उपलब्ध करवाता था. अनिमेष दलाई पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर इगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अक्टूबर 2023 में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बैंक मैनेजर ऑनलाइन शॉपिंग एप से एक हेडफोन आर्डर दिया था.
हेडफोन डिलीवर नहीं होने के बाद बैंक मैनेजर ने संबंधित शॉपिंग साइट के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया. लेकिन कस्टमर केयर की जगह साइबर अपराधियों के नंबर पर बात शुरू हुई थी. साइबर अपराधियों ने बैंक मैनेजर के मोबाइल को हैक कर लिया और उनके बैंक खाते से 23 लाख से भी अधिक की रकम गायब कर दी. बैंक मैनेजर ने यह रकम अपनी बेटी की शादी के लिए रखा था. पूरे मामले में बैंक मैनेजर ने पलामू साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी.