उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा से 4 शातिर ठग गिरफ्तार, इंश्योरेंस पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न के नाम पर करते थे ठगी - gang of fraudsters arrested

लखनऊ पुलिस और साइबर क्राइम की टीम को शुनिवार को बड़ी सफलता मिली. साइबर ठगी करने वाले बड़े ठग गिरोह का लखनऊ पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने 4 शातिर ठगों को नोएडा से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 5:17 PM IST


लखनऊ: राजधानी में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. इसको लेकर पुलिस सतर्क है. शनिवार पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. नोएडा से लखनऊ पुलिस ने 4 शातिर ठगों को पकड़ा है. ये ठग इंश्योरेंस पॉलिसी में ज्यादा रिटर्न देने के नाम पर ठगी करते थे. इनका गिरोह आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. वजीरगंज पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने मिलकर इस मामले में कामयाबी हासिल की है.दोनों टीम नोएडा से 4 लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को लखनऊ लेकर पहुंची. प्रवीण कुमार झा, राहुल कुमार, दीपक कुमार और मनोज कुमार ये चारों ठग बिहार, नई दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं.

कुछ दिनों पहले पंकज चतुर्वेदी ने वजीरगंज थाने में 1 लाख 32 हजार ठगी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी. ये जालसाज ज्यादा रिटर्न, पॉलिसी रिन्यूअल, पॉलिसी मेचयोरिटी पर अच्छा रिटर्न देने के नाम पर ठगी करने का काम करते थे. वजीरगंज पुलिस ने 4 ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 कीपैड और 2 एनरॉयड फोन बरामद किये है.

इसे भी पढ़े-महादेव एप में काम करने वाले साइबर ठगों ने 100 लोगों से की एक करोड़ की ठगी

थाना प्रभारी वजीरगंज दिनेश मिश्रा ने बताया, कि जब गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया, कि हमारा गिरोह विभिन्न इश्योरेंस पॉलिसी धारकों की डिटेल प्राप्त कर उनसे एजेन्टो/बिचौलियों का कमीशन बचाने और लैप्स पॉलसियों को रिन्यू कराने के नाम पर संपर्क करता था. साथ ही हमारा गिरोह पॉलिसी मैच्योर होने पर अच्छा रिटर्न दिलाने का झांसा देकर जीएसटी/फाइल चार्ज और अन्य टैक्स बताकर विभिन्न खातों में रूपये स्थानांतरित करने का काम करता था. इसके लिये उनके द्वारा फर्जी खातों में फर्जी मोबाइल नम्बरों का उपयोग किया जाता है. साइबर क्राइम सेल और थाना वजीगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने इन्श्योरेन्स कम्पनी का अधिकारी बनकर बिचौलियों से कमीशन बचाने और लैप्स पॉलिसी को रिन्यू कराने के नाम पर ठगी करने वाले 04 नफर अन्तर्राज्यीय शातिर साईबर ठगों को थाना सेक्टर 49 जनपद गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-एक करोड़ से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने वाले सात लोग पकड़े गए, यू-ट्यूब से सीखी थी जालसाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details