हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला को जोड़ने वाली इस शॉर्टकट सड़क की बदलेगी सूरत, अब मजेदार होगा सफर - DADAHU BECHAR KA BAGH ROAD

ददाहू-बेचड़ का बाग सड़क पर सफर मजेदार हो जाएगा. ठेकेदार को टेंडर आवंटित होने के बाद सड़क की कटिंग का कार्य शुरू हो चुका है.

ददाहू-बेचड़ का बाग सड़क पर कटिंग का काम शुरू
ददाहू-बेचड़ का बाग सड़क पर कटिंग का काम शुरू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 1:54 PM IST

सिरमौर:राजधानी शिमला और सोलन को जोड़ने वाली ददाहू-बेचड़ का बाग सड़क पर सफर मजेदार हो जाएगा. दरअसल इस सड़क का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा. 21.50 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 18.60 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी. ठेकेदार को टेंडर आवंटित होने के बाद इस सड़क की कटिंग का कार्य शुरू हो चुका है. ये लोक निर्माण विभाग नाहन डिवीजन के अंतर्गत आती है.

बेचड़ का बाग से ददाहू की तरफ से सड़क का कार्य जारी है. टारिंग से पहले इस सड़क को चौड़ा किया जाना है. इस सड़क पर ड्रैनेज, कलवर्ट, पुलिया, डंगे और कटिंग जैसे कार्य होंगे. ये सारे कार्य पूरा होने के बाद अंतिम चरण में टारिंग की जाएगी. इस सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पूरी नजर रखे हुए हैं.

जिला सोलन को कनेक्ट करती है सड़क

ददाहू-बेचड़ का बाग सड़क जिला सोलन को ओच्छघाट में कनेक्ट करती है. भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि ये सड़क बेचड़ का बाग से आगे दायीं तरफ बड़ू साहिब और खैरी होते हुए राजगढ़ को जोड़ती है, तो दाईं तरफ ये बागथन होते हुए एनएच 907ए पर बनेठी और डूंगाघाट को कनेक्ट करती है.

दशकों पुरानी है ये सड़क

ये सड़क दशकों पुरानी है. हालांकि समय समय पर लोक निर्माण विभाग सड़क की हालत को सुधारता रहा है, लेकिन मौजूदा समय में सड़क के कई हिस्से खस्ताहाल स्थिति में हैं. ददाहू से दाबड़ तक सड़क की हालत बेहद खराब हो चली है. इसके बाद बेहड़ा से कोटला मोलर तक सड़क की टारिंग पूरी तरह उखड़ चुकी है. सड़क पर कई मोड़ इतने तंग हैं कि हर समय हादसे का खतरा बना रहता है. कई हिस्से ऐसे हैं कि टारिंग से बजरी पूरी तरह अलग हो चुकी है. कई स्थानों पर मिट्टी बिछाई गई है. हालांकि, सड़क के कुछेक पैच की हालत सही भी है, लेकिन सड़क तंग होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता आ रहा है.

रोजाना हजारों लोग होते हैं लाभान्वित

इस सड़क से सैनधार इलाके की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों की हजारों की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होती है. इसके साथ-साथ प्रतिदिन ददाहू, राजगढ़, बड़ू साहिब, बागथन, सराहां, बनेठी और जिला सोलन जाने वाले सैकड़ों वाहन चालक इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. ये सड़क जिला सोलन और शिमला जाने के लिए शॉर्ट होने के चलते बाहर से आने वाले वाहन चालक भी इस सड़क का ही इस्तेमाल करते हैं. बड़ू साहिब में आए दिन बाहरी राज्यों से लोग पहुंचते हैं. लिहाजा इस सड़क पर टूरिस्टों की आमद भी लगातार बढ़ रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

लोक निर्माण विभाग ददाहू सब डिवीजन के सहायक अभियंता दलीप चौहान ने बताया कि,'सड़क की अपग्रेडेशन का काम शुरू कर दिया गया है. बेचड़ का बाग से ददाहू की ओर सड़क को चौड़ा करने के लिए कटिंग की जा रही है. ठेकेदार की मशीनरी मौके पर कार्य में जुटी है. इस सड़क पर जल निकासी नालियों, पुलिया, कर्व कटिंग जैसे कई कार्य किए जाने के बाद टारिंग होगी. विभाग की देखरेख में ये सारे कार्य प्रगति पर हैं.'

18 करोड़ रुपए होंगे खर्च

उधर लोक निर्माण विभाग नाहन डिवीजन के अधिशाषी अभियंता आलोक जनवेजा ने बताया कि, 'प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क के लिए 18.60 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई है. संबंधित ठेकेदार को सड़क कार्य में गुणवत्ता का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसी वर्ष सितंबर तक टारिंग सहित सड़क का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details