बगहा:बिहार में पुल-पुलिया गिरने का सिलसिला जारी है. अब पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक 5 साल पुरानी पुलिया ध्वस्त हो गई. मामला जिले के सपही का है. पुलिया के साथ साथ सड़क भी टूट गई है, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों का आपस में संपर्क भंग हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया टूटने के लिए ठेकेदार और इंजीनियर जिम्मेदार हैं, क्योंकि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ सीओ से भी की है.
बगहा में पुलिया टूटी:बता दें कि जिले में हफ्ते भर से रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस मॉनसून की बारिश ने प्रशासन की ओर से किए गए विकासात्मक कार्यों की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है. सपही से बेलवा जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया ध्वस्त हो गयी है. जिस कारण कई पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पर यातायात बाधित हो गया है.
25 गांवों संपर्क भंगः बताया जा रहा है कि तीन पंचायत के लगभग 25 गांवों के लोगों का आवागमन इसी रास्ते से होता था. ग्रामीणों ने बताया कि महज दो माह पहले सड़क और पुलिया की मरम्मत हुई थी. ग्रामाणों ने बताया कि अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत के कारण सड़क व पुलिया की मरम्मत कार्य में काफी घाल मेल किया गया है, जिस कारण दो ही माह के अंदर सड़क और पुलिया ध्वस्त हो गई.