मसूरी:मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद रद्द कर दिए गए. वहीं दूसरी ओर मसूरी फूड फेस्टिवल भी मौसम की मार झेल रहा है, जिसके कारण फूड फेस्टिवल में दुकान लगाने वाले लोग मायूस हैं. साथ ही उन्हें काफी नुकसान भी पहुंचा है.
उत्पाद नहीं बिकने से दुकानदार मायूस:दुकानदार वीरेंद्र रावत का कहना है कि लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से पर्यटकों की संख्या काफी कम है, जिसके कारण उनके उत्पाद भी नहीं बिक रहे हैं. वहीं, मालरोड में प्रतिबंधित समय पर भी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है, जिससे सैलानी उनकी स्टॉल पर नहीं रूक पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्निवल में यह पहली बार हुआ है, जब उनको भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में फूड फेस्टिवल प्रभावित (video-ETV Bharat) बारिश ने दुकानदारों की उम्मीद पर फेरा पानी:दुकानदार अमन रावत ने बताया कि उद्घाटन वाले दिन उनका कारोबार ठीक रहा, लेकिन उसके बाद मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. लगातार हो रही बारिश से उनका कारोबार काफी कम है. वहीं, माल रोड पर फूड फेस्टिवल के तहत लगे स्टॉल खाली नजर आ रहे हैं. कई लोग लगातार बारिश होने के कारण वापस चले गए हैं.
2 जनवरी तक माल रोड में स्टॉल लगाने की मांग: कई लोग अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अगले दो दिनों में मौसम अगर साफ रहता है, तो उनको कुछ कारोबार मिल जाएगा.कार्निवाल समिति से मांग की है कि उनके 2 जनवरी तक माल रोड में स्टॉल लगाने दी जाए, जिससे उनको हो रहे नुकसान को कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें-