डीयू की डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी (Etv Bharat) नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा रविवार को सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद अब राजधानी सहित देश के 250 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. अब दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और दिल्ली सरकार के अंबेडकर विश्वविद्यालय की भी स्नातक की दाखिला प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा. दूसरे चरण में छात्र अपने सीयूईटी स्कोर को भरने के साथ ही डीयू में कोर्स और कॉलेज की वरीयताएं भी भरेंगे.
डीयू की डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि हम दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार से करेक्शन विंडो खोलेंगे. जिसमें अभी तक आवेदन करने वाले दो लाख 64 हजार से ज्यादा छात्र अपने अपलोड किए गए दस्तावेजों में गलती होने पर उनमें सुधार कर सकेंगे. साथ ही एनटीए से हमारे पास रिजल्ट अपलोड होने के बाद गुरुवार से दूसरे चरण के लिए अपना सीएसएएस पोर्टल भी खोल देंगे. जिसमें छात्र सीयूईटी के स्कोर के साथ कॉलेज और कोर्सेज की वरीयताएं भरना शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम में देरी से जामिया का अकादमिक कैलेंडर नहीं होगा प्रभावित: प्रो. शकील अहमद
उन्होंने बताया कि पोर्टल खुलने पर हमारा प्रयास रहेगा कि छात्रों को कम से कम 10 दिन तक का समय उनकी पसंद के कोर्सेज और कॉलेज की वरीयताएं भरने के लिए दें. उन्होंने कहा कि जब तक हम पोर्टल नहीं खोल रहे हैं तब छात्रों को हमारी सलाह है कि वे अपने कोर्स व कॉलेज की वरीयताएं भरने की एक सूची तैयार कर लें, जिससे उनको पोर्टल खुलने पर अपनी वरीयताएं भरने में आसानी हो.
प्रोफेसर हनीत गांधी ने यह भी बताया कि छात्रों के लिए कोर्सेज और कॉलेज के कॉम्बिनेशन की वरीयताएं भरने की कोई लिमिट नहीं है. छात्र के 12वीं के विषयों के आधार पर वरीयताएं भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि डीयू में करीब 1500 कोर्स कॉम्बिनेशन बनते हैं. साथ ही 79 कोर्सेज और 68 से ज्यादा कॉलेजों में ये कोर्सेज उलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा वरीयताएं भरने के बाद दो से तीन दिन के अंदर हम दाखिले की पहली सूची जारी कर देंगे.
दूसरे चरण में 12वीं में प्राप्त अंक जरूर भरें छात्र
डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने छात्रों को यह भी सलाह दी कि इस बार एनटीए ने नॉर्मलाइज स्कोर जारी नहीं किया है. छात्रों के मुख्य विषय का ही सीधे स्कोर जारी किया है. चूंकि परीक्षा सीबीडी मोड में हुई थी, इसलिए नॉर्मलाइज स्कोर और परसेंटाइल की जरूरत भी नहीं है. इसलिए छात्रों को मेरी सलाह है कि इस बार वे अपना सीयूईटी का स्कोर भरने के साथ ही 12वीं में प्राप्त अंकों का स्कोर जरूर भरें. जिससे एक ही कोर्स के दो छात्रों के सीयूईटी में एक समान नंबर होने पर हम 12वीं में अधिक अंक लाने वाले छात्र को वरीयता दें.
उन्होंने यह भी बताया कि डीयू के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए सोमवार तीन बजे तक तक दो लाख 74 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पोर्टल पर पहले चरण का पंजीकरण कर लिया है. जिससे हमारा आधा काम खत्म हो गया है. साथ ही इनमें से दो लाख 13 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण फीस भी जमा कर दी है. ऐसे में ये छात्र पोर्टल खुलते ही दूसरे चरण में कोर्स और कॉलेज की वरीयताएं भरना शुरू कर सकते हैं. हालांकि जिन छात्रों ने अभी पहले चरण का पंजीकरण नहीं किया है उन्हें पहले पंजीकरण करना होगा. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के अंतर्गत कुल 79 कोर्सेज की 71 हजार सीटों पर दाखिला प्रक्रिया संपन्न होनी है.
ये भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी 2024 का परिणाम जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड