दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CUET PG 2024 प्रवेश परीक्षा 11 मार्च से शुरू, दाखिले के लिए जोर आजमाइश करेंगे छात्र - CUET PG Entrance exam 2024

CUET PG Entrance exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय और इसमें शामिल अन्य संस्थानों के स्नातकोत्तर कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा 11 मार्च से शुरू होने जा रही है. 11 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 157 अलग-अलग विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी गई है.

CUET PG 2024 प्रवेश परीक्षा 11 मार्च से शुरू
CUET PG 2024 प्रवेश परीक्षा 11 मार्च से शुरू

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 3:32 PM IST

नई दिल्ली:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय और इसमें शामिल अन्य राज्य विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानो के स्नातकोत्तर कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से शुरू होने जा रही है. परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 62 हजार 589 छात्रों ने आवेदन किया है. लेकिन कई छात्रों ने दो विषयों के लिए आवेदन किया है एसे में कुल आवेदनों की संख्या 7 लाख 68 हजार 389 है.

प्रवेश परीक्षा 28 मार्च तक चलेगी. ऐसे में इस परीक्षा के लिए छात्रों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसकी जानकारी होना भी आवश्यक है ताकि छात्र परीक्षा के दिन बिना किसी अधूरी तैयारी के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से बच सके. परीक्षा के लिए पांच दिन पहले ही एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं

डीयू, जेएनयू और एयूडी की 16 हजार से अधिक सीटों पर सीयूईटी पीजी से होंगे दाखिले :सीयूईटी पीजी से दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और अंबेडकर यूनिवर्सिटी की 16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होंगे. इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय की 14 हजार से अधिक और जेएनयू की 1580 से अधिक सीटों पर छात्र दाखिले के लिए जोर आजमाइश करेंगे.

इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दिल्ली के राज्य विश्वविद्यालय डॉक्टर बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में भी सीयूईटी के माध्यम से ही स्नातकोत्तर के कोर्सेज में दाखिले होंगे. एयूडी के कुलसचिव डॉक्टर नितिन मलिक ने बताया कि एयूडी में पीजी की करीब 1200 सीटों पर भी सीयूईटी पीजी के माध्यम से ही दाखिले होंगे. पिछले साल भी हमने यूजी और पीजी दोनों के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से लिए थे.

तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा :सीयूईटी पीजी की परीक्षा एक दिन में 3 शिफ्ट और कुल 44 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इसके लिए पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 10:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. दूसरी 12.45 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 4:30 से 6:15 तक होगी. डीयू की डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी का कहना है कि सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा के समय का ध्यान रखना चाहिए. समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर बिना किसी तनाव के परीक्षा देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :डीयू में एडमिशन के लिए CUET क्लीयर करना अनिवार्य, छात्र सब्जेक्ट चुनते वक्त रखें खास ख्याल

देश भर में 326 ,विदेश में 24 बनाए गए परीक्षा केंद्र :सीयूईटी पीजी की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए देश भर में 326 परीक्षा केंद्र के अलावा विदेशों में भी 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छात्र परीक्षा संबंधी की भी जानकारी के लिए सीयूईटी के हेल्पलाइन नंबर 01140759000 और ईमेल आईडीcuet-pg@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं. सीयूईटी की ओर से छात्रों को सलाह दी गई है कि वेबसाइट https://pgcuet.samarth.cu.ac.in को लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहें.


ये भी पढ़ें :दिल्ली विश्वविद्यालय का एडमिशन इंफॉर्मेशन बुलेटिन लॉन्च, पहले इसे पढ़ें, फिर भरें CUET फॉर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details