पटनाःरविवार को देश भर के 135 शहरों में सीटेट की परीक्षा आयोजित की गई है. पहले शिफ्ट में सेकंड पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा आयोजित की गई और दूसरे में फर्स्ट पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए परीक्षा हुई. पहले शिफ्ट में सेकंड पेपर की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि सोशल साइंस सब्जेक्ट में जियोग्राफी से अधिक प्रश्न पूछे गए और उसने परेशान भी किया. विज्ञान विषय के परीक्षार्थियों ने कहा कि फिजिक्स के सवालों ने काफी उलझाया है.
'जियोग्राफी से अधिक प्रश्न थे': भाषा विषय के परीक्षार्थियों ने कहा कि पैराग्राफ देकर जो सवाल पूछे गए थे, उसमें काफी समय लगे. सामाजिक विज्ञान की परीक्षार्थी परमजीत कुमार ने कहा कि क्वेश्चन का लेवल मॉडरेट था और उनकी परीक्षा ठीक-ठाक गई है. क्वेश्चन का लेवल एक स्टैंडर्ड का था. परीक्षार्थी अरविंद कुमार ने कहा कि उनकी परीक्षा अच्छी नहीं गई है, क्योंकि क्वेश्चन उन्हें कठिन लगे. सामाजिक विज्ञान में जियोग्राफी से अधिक प्रश्न पूछे गए थे और न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 से भी सवाल पूछे गए थे.
'क्वेश्चन का लेवल टफ रहा':इसके अलावा कुछ संविधान संशोधन से संबंधित सवाल थे. परीक्षार्थी कुणाल ने कहा कि इस बार का क्वेश्चन का लेवल टफ रहा लेकिन उन्हें लगता है कि वह पास कर जाएंगे. विकास कुमार ने कहा कि उन्होंने विज्ञान विषय के लिए परीक्षा दी है. उन्होंने कहा कि जो एनसीईआरटी को गहनता से अध्ययन किया है, उनका पेपर अच्छा गया होगा.