उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CSJMU ने की अनूठी पहल: विश्वविद्यालय में बनेगा अंतरराष्ट्रीय केंद्र, विदेश में रह रहे भारतीयों को मिलेगी यह जानकारी - CSJMU

यूपी के कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में पहली बार अंतरराष्ट्रीय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) केंद्र संचालित होगा. केंद्र में देश व प्रदेश के नामचीन ज्योतिषी व कर्मकांड विशेषज्ञ पहुंचेंगे. सीएसजेएमयू पहला ऐसा विवि होगा, जहां ऐसी अनूठी सुविधा की शुरुआत होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 5:26 PM IST

जानकारी देते विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी

कानपुर : अगर आप भारतीय हैं और किन्हीं कारणों से आस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा या किसी अन्य देश में बस गए हैं तो अब आपको कर्मकांड व ज्योतिष परामर्श की सुविधा छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (CSJMU) से महज एक क्लिक पर मिल सकेगी. यह हैरान करने वाली बात जरूर लगती है, मगर यह सौ प्रतिशत हकीकत है. दरअसल, विवि के दीनदयाल शोध केंद्र में एक ऐसा ऑनलाइन स्टूडियो बनने जा रहा है, जिसमें देश व प्रदेश के नामचीन ज्योतिषी व कर्मकांड विशेषज्ञ पहुंचेंगे और विदेश में बैठे लोगों की मदद कर सकेंगे. विवि में इसी केंद्र के अंदर ज्योतिष व कर्मकांड का पाठ्यक्रम भी पिछले एक साल से संचालित है, जिसमें छात्रों ने अच्छी खासी रुचि दिखाते हुए पहले ही साल में सभी सीटों पर प्रवेश ले लिया था. सूबे के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में शामिल सीएसजेएमयू पहला ऐसा विवि होगा, जहां ऐसी अनूठी सुविधा की शुरुआत होगी.

गृह प्रवेश समेत अन्य आयोजन करा सकेंगे :इस पूरे मामले पर ईटीवी संवाददाता से बातचीत में विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी ने बताया, कि विश्वविद्यालय में यह अंतरराष्ट्रीय केंद्र पहली बार संचालित होगा. आगामी 6 माह के अंदर इसका काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद ज्योतिष से जुड़ी किसी भी समस्या या परेशानी का हाल देश या विदेश में मौजूद कोई भी व्यक्ति ले सकेगा. ऑनलाइन माध्यम से यहां मौजूद विशेषज्ञ उनकी हर परेशानी का निदान करेंगे. उन्होंने कहा, कि हर काम के लिए हम एक निश्चित फीस भी रखेंगे. जिसका उपयोग स्टूडियो के आने वाले खर्चों के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विवि के प्रशासनिक अफसरों का मानना है, कि इस नई कवायद से विवि के कई पूर्व छात्र भी जुड़ जाएंगे. वहीं, विदेश में बैठे लोगों को अब भागकर कानपुर नहीं आना होगा.

यह भी पढ़ें : सीएसजेएमयू कानपुर को यूजीसी से ग्रेड-1 का मिला दर्जा, कई मायने में खास है यह उपलब्धि, पढ़िए डिटेल

यह भी पढ़ें : दो दिन तक CSJMU में नई शिक्षा नीति पर होगा मंथन, एक्सपर्ट्स करेंगे समस्याओं का समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details