कानपुर:कानपुर में कुछ माह पहले छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के नाम नैक ए प्लस प्लस की उपलब्धि जुड़ी थी. वहीं, उसके कुछ दिनों बाद ही इसी महाराज यूनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से ग्रेड वन का दर्जा भी मिल गया. इसी कड़ी में अब यूनिवर्सिटी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि बुधवार को जुड़ गई.
बता दें कि छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर ने एडु रैंक वर्ल्ड रैंकिंग- 2024 में प्रदेश भर में टॉप 12 में अपनी जगह बनाई हैं. बुधवार (3 अप्रैल 2024) जारी रैंकिंग परफॉर्मेंस के इंडेक्स पर सीएसजेएमयू की इस उपलब्धि पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत अन्य उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों ने बधाई देते हुए निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं भी दीं.
एडु रैंक वर्ल्ड रैंकिंग- 2024 में केंद्र एवं राज्य सरकार के शैक्षणिक संस्थान हुए शामिल हुए थे. सीएसजेएमयू ने हाल ही में नैक में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग के साथ-साथ यूजीसी क्राइटेरिया-1 में भी अपनी जगह बनाई थी. बेहतर शैक्षिणक वातावरण एवं उपलब्धियों के चलते विश्वविद्यालय ने अब एडु रैंक वर्ल्ड रैंकिंग- 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया नैक ए प्लस प्लस ग्रेडिंग के बाद विश्वविद्यालय देश-दुनिया के संस्थानों में और बेहतर अकादमिक उपस्थिति के साथ जाना जाए, यह हम सभी की प्राथमिकता है. हम एनआईआरएफ,क्यूएसवर्ल्ड रैंकिंग में भी मजबूत दावेदारी के साथ जाएंगे. इसके अलावा भविष्य में छात्रों, शिक्षकों के साथ शोध, नवाचार एवं सामाजिक सरोकार का बढ़ावा देंगे. बेहतर शैक्षणिक वातावरण का ही प्रभाव है कि विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों में मौजूदा सत्र में तकरीबन दो हजार प्रवेश अधिक हुए थे.