जबलपुर।सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं. जो छात्र पास हुए, वे खुश हैं. रिजल्ट में लगभग 93% बच्चे 10वीं में पास हुए हैं और 87% बच्चे 12वीं में पास हुए हैं. 10वीं में 7% बच्चे फेल हो गए और 12वीं में 13 प्रतिशत बच्चे फेल हुए हैं. लेकिन इन स्टूडेंट्स को न तो घबराने की जरूरत है और न ही चिंता करने की. केंद्र सरकार स्कूल शिक्षा के लिए कई बोर्ड चलाती है. इन सभी बोर्ड्स में सबसे सरल परीक्षाएं नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग में होती है.
जब तक पास नहीं होंगे, तब तक एग्जाम
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आसानी से पास की जा सकती हैं. इसमें जब तक परीक्षार्थी पास नहीं होता तब तक वह पेपर दे सकता है. एक ही पेपर को कई सालों में पास कर सकता है. साल में इसकी परीक्षाओं का आयोजन दो बार किया जाता है. छात्र-छात्राओं को स्टडी मैटेरियल मुहैया करवाया जाता है. स्टडी मैटेरियल में छात्र या छात्र अपनी सुविधा के अनुसार किसी संस्था या घर में रहकर भी पढ़ाई कर सकता है. यह बोर्ड उन लोगों को भी सुविधा माहिया करवाता है, जो लोग नौकरी करते हैं या किसी व्यापार में हैं और किसी वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई.
मान्यता को लेकर सारी गलफहमियां दूर कर लें
कुछ लोगों को इस बात का भ्रम है कि यदि ओपन परीक्षा के माध्यम से पढ़ाई की गई है तो इससे पास हुए छात्र को नौकरियों के मौके नहीं मिल पाएंगे लेकिन यह धारणा गलत है. इस बोर्ड की भी उसी तरह मानता है जिस तरह देश के दूसरे शिक्षा बोर्ड की है. इसके पढ़े हुए छात्रों को भी नौकरियों में बराबरी के मौके दिए जाते हैं. इसलिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों का रिजल्ट अच्छा नहीं आया है, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है और भी अपनी पढ़ाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग से आगे जारी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एनआईओएस की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और छोटी सी फीस जमा करके भी अपनी पढ़ाई को आगे जारी कर सकते हैं.