बिलासपुर: केरल के कोच्चि से रवाना हुई क्रूज मोटरबोट बिलासपुर पहुंच गई है. संचालक फर्म की ओर से तय औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. अक्टूबर महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस क्रूज मोटरबोट का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद गोबिंद सागर झील में सैलानी इस क्रूज मोटरबोट का आनंद ले पाएंगे. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
क्रूज मोटरबोट के चलने से स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे. प्रदेश में यह पहला मौका होगा जब गोवा की तरह पर्यटक हिमाचल में भी क्रूज की सवारी का आनंद ले सकेंगे. क्रूज मोटरबोट का संचालन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गोबिंद सागर झील पर बने मंडी भराड़ी पुल के पास से किया जाएगा. फोरलेन से आने वाले पर्यटक यहां तक आसानी से पहुंच सकते हैं.यह क्रूज मोटरबोट 60 सीटर है.
प्रोजेक्ट को लेकर सीएम खुद गंभीर
इस प्रोजेक्ट के प्रति मुख्यमंत्री खुद गंभीर हैं और पूरी नजर बनाए हुए हैं. उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक से भी समय-समय पर इस प्रोजेक्ट को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. ऐसे में अक्तूबर माह में इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करवाए जाने की तैयारी चल रही है. जैसे ही सीएम कार्यालय से समय मिलेगा उसके अनुरूप उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू हो जाएंगी.