मुंगेली : मुंगेली से 13 किलोमीटर दूर शासकीय प्राथमिक शाला चमारी ( चित्रगुप्त ) में एक अमानवीय घटना घटी.जिसे गुरु शिष्य के रिश्ते पर सवाल उठा दिए हैं. इस स्कूल में बीते 29 जून को शिक्षक पांचवीं की एक छात्रा पर टूट पड़ा.आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा समेत स्कूल के कई बच्चों पर लाठी चार्ज जैसा कांड कर दिया. टीचर ने जिसे जहां पाया वहां दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.जिसके बाद बच्चों के सिर,हाथ और पैर में चोटें आईं.
मुंगेली में जल्लाद शिक्षक का बच्चों पर लाठी चार्ज, छात्रा की आंख से निकला खून,कई बच्चे घायल - cruel teacher of Mungeli - CRUEL TEACHER OF MUNGELI
Cruel Teacher batons on children मुंगेली जिले में जल्लाद टीचर का चेहरा सामने आया है. जिसने एक छात्रा को बुरी तरीके से डंडे से पीट दिया. टीचर की पिटाई से छात्रा लहूलुहान हो गई.जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने जिला शिक्षाधिकारी और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.blood came out of students eye
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 5, 2024, 6:52 PM IST
|Updated : Jul 5, 2024, 7:22 PM IST
बच्ची की आंखों से निकला खून :बच्ची पिता की माने तो टीचर की पिटाई से छात्रा गंभीर रुप से घायल हुई है.उसके आंख की रेटीना में खून जम गया है. साथ ही आंख के नीचे खून निकलने लगा . छात्रा दर्द के मारे आंख नही खोल पा रही थी.छात्रा ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी. शिक्षक की दुर्व्यवहार से पीड़ित परिजनों ने जिला कार्यालय मुंगेली पहुंचकर जिला शिक्षाधिकारी सीके घृतलहरे से मामले की शिकायत की है. साथ ही साथ थाना सिटी कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया.
डीईओ ने की कार्रवाई की बात :इस पूरे मामले की जांच के लिए जिला शिक्षाधिकारी ने टीम गठित की है. बीईओ प्रतिभा मंडलोई के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दो दिनों में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही यह आश्वासन दिया गया है कि दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी.