छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: निकाय चुनाव की वोटिंग के बीच आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल - IED BLAST

दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल हुआ है.

DANTEWADA IED blast
दंतेवाड़ा में वोटिंग के बीच आईईडी ब्लास्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 2:18 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 2:27 PM IST

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग के बीच दंतेवाड़ा में नक्सलियों की कायरना हरकत सामने आई है. दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है.

दंतेवाड़ा में आईईडी बलास्ट : दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि आज थाना जागरगुंडा क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 231 वाहिनी की 'एफ' कंपनी कमलपोस्ट कैम्प से आसपास क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन, नक्सल गस्त सर्च अभियान हेतु रवाना हुए थे. जब टीम सर्च ऑपरेशन से वापस लौट रही थी, तब सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के हेड-कांस्टेबल एमएन शुक्ला का कदम अनजाने में दबाव-सक्रिय आईईडी पर पड़ गया. इस ब्लास्ट में हेड-कांस्टेबल एमएन शुक्ला घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर तत्काल बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रायपुर रिफर किया गया है.

नक्सली अक्सर बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए जंगली इलाकों में सड़कों और कच्चे रास्तों पर आईईडी लगाते हैं. इस क्षेत्र में दंतेवाड़ा और सुकमा सहित सात जिले शामिल हैं.

बस्तर संभाग में साल 2025 में नक्सलियों के IED ब्लास्ट और बरामद होने की घटनाएं :

  • 1 जनवरी: बीजापुर में नक्सलियों के लगाए 10 आईईडी बरामद
  • 6 जनवरी:बीजापुर में नक्सलियों ने एक वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया, जिसमें डीआरजी के 6 जवान और एक नागरिक चालक की मौत हो गई.
  • 6 जनवरी:सीआरपीएफ ने बीजापुर में 20-22 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद किया.
  • 7 जनवरी:सुकमा जिले में माओवादियों का प्लांट किया 10 किलोग्राम आईईडी बरामद.
  • 9 जनवरी:बीजापुर जिले में दो आईईडी बरामद
  • 11 जनवरी:नारायणपुर जिले में चार आईईडी बरामद
  • 12 जनवरी:बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  • 16 जनवरी: बीजापुर के बासागुड़ा में IED ब्लास्ट, एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी कर रहे 2 जवान घायल
  • 17 जनवरी: नारायणपुर में IED ब्लास्ट, बीएसएफ के 2 जवान घायल
  • 12 जनवरी: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  • 22 जनवरी: बीजापुर में 8 आईईडी बरामद, नक्सलियों का खतरनाक प्लान फेल हुआ.
  • 24 जनवरी: बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन पर निकली टीम ने डिमाइनिंग के दौरान दो आईईडी बरामद किया.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद दो घायल
बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई
बीजापुर मुठभेड़: इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 3 स्टेट के नक्सली कर रहे थे बड़ी प्लानिंग, पावरफुल हथियार सुरखा भी मिला
Last Updated : Feb 11, 2025, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details