हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेडिकल टेस्ट के लिए जींद जिला अस्पताल पहुंची ग्रुप डी के चयनित अभ्यार्थियों की भीड़, मची अफरा-तफरी - Group D Employee Recruitment

Group D Employee Recruitment: शनिवार को जींद में ग्रुप डी के चयनित अभ्यार्थियों के एक साथ मेडिकल के लिए आने से अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद फैसला लिया गया कि रविवार को छुट्टी के दिन भी अभ्यर्थियों के मेडिकल टेस्ट किए जायेंगे.

Group D Employee Recruitment
मेडिकल के लिए काउंटर पर जमा अभ्यर्थी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 10, 2024, 10:43 PM IST

जींद: ग्रुप डी में नवचयनित प्रार्थियों की शनिवार सुबह के समय भीड़ नागरिक अस्पताल में उमड़ी. हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने पहले ही मेडिकल को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. जिस पर मेडिकल के लिए स्पेशल स्टाफ की डयूटियां लगा दी गई थी और प्रार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी गई. लेकिन एक साथ काफी संख्या में चयनित प्रार्थियों के आने के चलते अस्पताल में पूरा दिन अफरा-तफरी भरा माहौल रहा.

युवाओं की भीड़ को देखते हुए रविवार को छुट्टी के दिन कार्यालय सुचारू रूप से खुले रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि मेडिकल के लिए आने वाले चयनित प्रार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

एक साथ पहुंचे प्रार्थी, मेडिकल के लिए लगी स्पेशल डयूटी

शनिवार को नागरिक अस्पताल खुलते ही काफी संख्या में ग्रुप डी के चयनित प्रार्थी सीएमओ कार्यालय के आगे जमा हो गए. जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हर चयनित प्रार्थी जल्द से जल्द मेडिकल करवाना चाह रहा था. जिसके चलते क्लर्कों के कमरे के अंदर तक चयनित प्रार्थी पहुंच गए. इस दौरान कई प्रार्थियों के अभिभावकों ने स्टाफ के साथ बहस भी हो गई. स्वास्थ्यकर्मियों ने व्यवस्था बनाने के लिए मोर्चा संभाला और लाइनों में लगवा कर मेडिकल के फार्म लिए.

मेडिकल को लेकर अस्पताल में चिकित्सकों की लगी स्पेशल डयूटी

स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा जारी किए गए पत्र में अस्पताल में कार्यरत सभी विशेषज्ञों, एक्स-रे विभाग, ईसीजी विभाग, लैब कर्मियों को रविवार को भी उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं. जिस पर नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर गोपाल गोयल द्वारा संबंधित विभागों के अध्यक्षों को पत्र के माध्यम से उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे. पूरा दिन स्वास्थ्य अमला चयनित प्रार्थियों के मेडिकल प्रक्रिया पूरी करवाने में लगा रहा.

चिकित्सकों के कमरों के बाहर लगी लाइनें, आमजन हुआ परेशान

ग्रुप डी में चयनित प्रार्थी एक-एक कर मेडिकल करवाने के लिए कभी लैब, कभी ईसीजी तो कभी एक्स-रे के कमरों के बाहर खड़े हुए. वहीं चिकित्सकों के कमरों के बाहर भी लाइन लगाए हुए देखे गए. जिसके चलते उपचार के लिए आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चिकित्सकों के कमरों के बाहर तथा भीतर कभी युवा तो कभी उपचार के लिए लोग आपस में उलझते रहे. व्यवस्था को बनाए रखने में चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

रविवार को भी होंगे मेडिकल, धैर्य बनाए रखें प्रार्थी : डा. गोयल
नागरिक अस्पताल के सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि रविवार को भी चयनित प्रार्थियों के मेडिकल होंगे. इसलिए प्रार्थी धैर्य बनाए रखें. मेडिकल फिटनेस जांच को लेकर प्रार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. मेडिकल के लिए स्पेशल चिकित्सकों की डयूटी लगी हुई है जो चयनित प्रार्थियों की फिटनेस जांच कर रहे हैं. मेडिकल प्रक्रिया लंबी है, इसलिए चयनित अभ्यार्थी धैर्य बनाए रखें. प्रत्येक चयनित अभ्यार्थी का मेडिकल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details