गया:बिहार के गया के बोधगया स्थित बसाढी गांव में झारखंडी महादेव का मंदिर है. झारखंडी महादेव का मंदिर काफी प्राचीन है. यहां दूर-दूर से भक्त भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आते हैं. कई साधु संन्यासियों ने यहां साधना की है. झारखंडी महादेव का यह मंदिर आज काफी प्रसिद्ध है. गया ही नहीं बल्कि बिहार के कई जिलों और दूसरे राज्यों से भी शिव भक्त यहां अद्भुत शिवलिंग के दर्शन करने को आते हैं.
गया में है झारखंडी महादेव: यह एक अद्भुत शिवलिंग है. इस शिवलिंग की मान्यता जानते ही लोग आश्चर्य से भर उठते हैं. कभी एक भक्त हुआ करता था, जो गया के झारखंडी महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग की काफी सेवा करता था. हालांकि संतान सुख नहीं मिलने से निराश था. वह एक दिन इतना तनाव में आया, कि उसने गुस्से में आकर शिवलिंग पर ही कुल्हाड़ी चला दी. जिसके बाद वहां से खून का फव्वारा निकलने लगा.
शिवलिंग से निकला खून:भगवान भोलेनाथ के इस शिवलिंग पर लेप, शहद लगाया गया. इसके बाद शिवलिंग से खून बहना बंद हुआ. भक्तों के अनुसार भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग से खून की धारा बहना यह दर्शाता है, कि भगवान हमारे पास मौजूद हैं. चाहे वह किसी रूप में हो. कहा जाता है कि यहां जो सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं, उस भक्त की मनोकामना पूरी होती है और वह कभी खाली हाथ नहीं जाता. यहां के बारे में कई चमत्कारी किस्से हैं, जो काफी दूर-दूर तक फैले हैं और यही वजह है कि शिवलिंग का दर्शन करने भक्त काफी दूर से आते हैं.
तीन निशान मौजूद: पुजारी बताते हैं कि आज भी शिवलिंग पर तीन गड्ढे मौजूद हैं. दो निशान भर चुके हैं, लेकिन एक निशान अब भी पूरी तरह से मौजूद है. आज भी उस बढई का वंश चल रहा है लेकिन भगवान की परीक्षा में विफल होने के कारण उसने शिवलिंग पर कुल्हाड़ी चलाई थी. जिसके कारण उसका वंश तो चल रहे है, लेकिन उनके बच्चे यहां दिव्यांग जन्म लेते हैं और कहीं न कहीं काफी परेशानी में वह परिवार रहता है.