राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किडनी की समस्या से ग्रसित महिला ने सुनाई प्रभु कृपा की अनोखी कहानी, कहा- बालाजी ने दी दोबारा जिंदगी - Guru Purnima 2024

Guru Purnima 2024, गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रविवार को आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन व पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंची. वहीं, मंदिर परिसर में प्रभु दर्शन के लिए आई एक महिला श्रद्धालु ने बालाजी महाराज की कृपा का बखान करते हुए एक अनोखी कहानी सुनाई.

Guru Purnima 2024
मेहंदीपुर बालाजी धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब (ETV BHARAT Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 21, 2024, 3:46 PM IST

प्रभु कृपा की अनोखी कहानी (ETV BHARAT Dausa)

दौसा.गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रविवार को विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन व पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंची. इस दौरान श्रद्धालु घंटों कतार में लग कर अपने आराध्य के दर्शन किए. इस बीच श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से खास इंतजाम किए गए. मौके पर भक्तों ने बताया कि बालाजी महाराज के दर्शन मात्र से ही सभी की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. यही वजह है कि आज वो गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर यहां प्रभु के दर्शन व पूजन के लिए आए.

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए देशभर से आए श्रद्धालु :दौसा और गंगापुर जिले की सीमा पर स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में रविवार को गुरु पूर्णिमा पर राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लाखों भक्त बालाजी के दर्शन के लिए आए.

इसे भी पढ़ें -गुरु पूर्णिमा 2024 : धार्मिक स्थलों पर आस्था का उमड़ा सैलाब, गुरुओं की पूजा-अर्चना कर ले रहे आशीर्वाद - Guru Purnima 2024

प्रभु के दर्शन मात्र से दूर हो जाती है सभी समस्याएं :वहीं, ईटीवी भारत से रूबरू हुई करनाल से आई महिला श्रद्धालु वीना ने बताया कि वो पिछले 18 साल से यहां आ रही हैं. पहली बार वो यहां ऊपरी बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए आई थीं. उसके बाद से वो लगातार प्रभु के दर्शन के लिए आ रही हैं. उन्होंने कहा कि बालाजी महाराज के दर्शन मात्र से ही घर-परिवार की सभी समस्याएं दूर हो जाती है.

बालाजी महाराज की कृपा से दूर हुई शारीरिक अस्वस्थता : उन्होंने बताया कि वो हर माह बालाजी महाराज के दर्शन व पूजन के लिए यहां आती हैं. इसके अलावा गुरु पूर्णिमा पर उनका यहां आना पहले से ही निर्धारित होता है. उन्होंने बताया कि वो एक किडनी पर जीवित हैं और ये भी प्रभु की कृपा है. ऐसे में उन्होंने अपने शेष जीवन को बालाजी महाराज को समर्पित कर दिया है.

मांगी मन्नत हुई पूरी : वहीं, राजस्थान के पिलानी से अपने परिवार के साथ आए एक श्रद्धालु ने बताया कि मार्च माह में वो पहली बार मेहंदीपुर बालाजी आए थे. तब उन्होंने प्रभु से एक मन्नत मांगी थी, जो अब पूरी हो चुकी है. ऐसे में वो गुरु पूर्णिमा पर प्रभु के दर्शन के लिए आए हैं. उन्होंने बताया कि बालाजी दरबार में अर्जी लगाकर जो भी भक्त सच्चे दिल से मन्नत मांगता है. प्रभु उसकी मनोकामना पूरी कर देते हैं.

इसे भी पढ़ें -गुरु पूर्णिमा कल, गुरुओं की आराधना करने पर मिलेगा आशीर्वाद - Guru Purnima festival

श्रद्धालुओं को दिए गए निशुल्क फूड पैकेट :वहीं, बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भक्तों के बीच फूड पैकेट वितरित किए गए. हालांकि, पिछले तीन साल से यह सिलसिला जारी है. रविवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को देशी घी से निर्मित प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया और वो भी निशुल्क.

ABOUT THE AUTHOR

...view details