दौसा.गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रविवार को विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन व पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंची. इस दौरान श्रद्धालु घंटों कतार में लग कर अपने आराध्य के दर्शन किए. इस बीच श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से खास इंतजाम किए गए. मौके पर भक्तों ने बताया कि बालाजी महाराज के दर्शन मात्र से ही सभी की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. यही वजह है कि आज वो गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर यहां प्रभु के दर्शन व पूजन के लिए आए.
मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए देशभर से आए श्रद्धालु :दौसा और गंगापुर जिले की सीमा पर स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में रविवार को गुरु पूर्णिमा पर राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लाखों भक्त बालाजी के दर्शन के लिए आए.
इसे भी पढ़ें -गुरु पूर्णिमा 2024 : धार्मिक स्थलों पर आस्था का उमड़ा सैलाब, गुरुओं की पूजा-अर्चना कर ले रहे आशीर्वाद - Guru Purnima 2024
प्रभु के दर्शन मात्र से दूर हो जाती है सभी समस्याएं :वहीं, ईटीवी भारत से रूबरू हुई करनाल से आई महिला श्रद्धालु वीना ने बताया कि वो पिछले 18 साल से यहां आ रही हैं. पहली बार वो यहां ऊपरी बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए आई थीं. उसके बाद से वो लगातार प्रभु के दर्शन के लिए आ रही हैं. उन्होंने कहा कि बालाजी महाराज के दर्शन मात्र से ही घर-परिवार की सभी समस्याएं दूर हो जाती है.