रांची: रामनवमी को लेकर राजधानी रांची राममय हो गयी है. ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की कतार लगी हुई है. हाथों में बजरंगी झंडा और सिर पर राम का नाम लिए भक्तों की भीड़ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए घंटों लाइन में खड़ी दिखी.
तपोवन मंदिर के बारे में मान्यता है कि रामनवमी के अवसर पर यहां ध्वज पूजन के बाद घर पर ध्वज फहराने से परिवार में सुख-समृद्धि के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी आती है, यही कारण है कि यह लंबे समय से चली आ रही यह परंपरा आज भी जीवित है. इस मौके पर कई श्रद्धालु इस मंदिर में तलवार की पूजा करते नजर आए.
सीएम चंपाई सोरेन शोभा यात्रा में होंगे शामिल
रामनवमी के अवसर पर, रामनवमी शोभा यात्रा पारंपरिक रूप से अपर बाजार से शुरू होता है और तपोवन मंदिर पर समाप्त होता है. मुख्यमंत्री इस अवसर पर शोभा यात्रा के समापन स्थल तपोवन मंदिर में भाग लेते रहे हैं.
इस बार भी सीएम चंपाई सोरेन के आने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दोपहर करीब तीन बजे मंदिर परिसर पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके अलावा जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी तपोवन मंदिर जाएंगी.