झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावन की पहली सोमवारीः दुमका के बासुकिनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतार - Crowd of devotees at Basukinath

Savan 2024. सावन माह की पहली सोमवारी पर दुमका के बासुकिनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है. पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सतर्क है.

CROWD OF DEVOTEES AT BASUKINATH
बासुकिनाथ धाम में भक्तों की भीड़ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 11:52 AM IST

दुमकाः राजकीय श्रावणी मेला 2024 के पहले दिन पहली सोमवारी को सुबह 4 बजे से बाबा बासुकिनाथ पर जलार्पण शुरू हुआ. देर रात से लगी श्रद्धालुओं की कतार अहले सुबह टाटा धर्मशाला से आगे तक पहुंच गई. हर हर महादेव के जयघोष से बाबा नगरी गूंज रही है.

दुमका के बासुकिनाथ धाम में भक्तों की भीड़ (ईटीवी भारत)

बासुकिनाथ धाम में आज सुबह तीन बजे मंदिर का पट खुला. जिसके बाद कांचा जल स्नान और पारंपरिक सरदारी पूजा विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा की गई. इसके बाद अरघा से जलार्पण की प्रक्रिया शुरू. जलार्पण के लिए कांवरियों की कतार टाटा धर्मशाला सुबह तक पहुंच गई थी, जो लगभग 2 किलोमीटर लंबी थी. शिवभक्तों की गूंज से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया है. सभी कांवरिया एकजुट होकर बाबा की जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

रविवार शाम से ही कांवरिया पंक्तिबद्ध होकर जलार्पण का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. सावन की पहली सोमवार को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. सभी श्रद्धालु अपने-अपने मनोकामनाओं के साथ यहां आए हैं और भगवान शिव से आशीर्वाद की प्रार्थना कर रहे हैं.

वहीं मंदिर के पुरोहित कुंदन पत्रलेख ने कहा कि यह एक दुर्लभ संयोग है. सावन माह की पहली सोमवारी और पूर्णिमा के दिन सावन माह का शुरू होना विशेष फलदायी होता है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की बाबा हर मनोकामना पूर्ण करें. वहीं सिलीगुड़ी से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा पर जलार्पण कर बहुत खुशी मिल रही है. प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी अच्छी है, लेकिन अर्घा प्रणाली से जलार्पण किए हैं बाबा की स्पर्श पूजा नहीं कर पाए, इसका मलाल रह गया.

ये भी पढ़ेंः

सावन की पहली सोमवारीः देवघर के बैद्यनाथ धाम में भक्तों का उमड़ा सैलाब, हर हर महादेव के जयकारे से माहौल गुंजायमान - first Monday of Sawan

सावन की पहली सोमवारी: कोडरमा के झरनाकुंड धाम पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, श्रद्धालु कर रहे भगवान का जलाभिषेक - Sawan 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details