झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़, भोलेनाथ पर चुड़ा-दही और तिल के लड्डू किए अर्पण - BABA TEMPLE IN DEOGHAR

मकर संक्रांति के अवसर पर देवघर में बैद्यनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने भोलेनाथ से बेहतर भविष्य की कामना की.

Baba temple in Deoghar
मकर संक्रांति के अवसर बैद्यनाथ धाम में भीड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 1:41 PM IST

देवघर:मकर संक्रांति के मौके पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है. मकर संक्रांति के दिन देवघर के द्वादश ज्योतिर्लिंग पर दही, चुड़ा और तिल का लड्डू चढ़ाया जाता है.

मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मकर संक्रांति के बाद सभी शुभ कार्य की शुरुआत होती है. इसलिए बाबा मंदिर में मकर संक्रांति से लेकर बसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखने मिलती है.

मकर संक्रांति के अवसर बैद्यनाथ धाम में भीड़ (Etv Bharat)

देवघर के बाबा मंदिर के पुजारियों ने कहा कि मकर संक्रांति की शुरुआत होते ही हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर आते हैं, लेकिन इस वर्ष महाकुंभ मेला होने के कारण पिछले वर्ष की तुलना में भीड़ थोड़ी कम है, क्योंकि कई श्रद्धालु कुंभ स्नान करने के लिये प्रयागराज पहुंच रहे हैं. मंदिर के पुजारियों ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के समय श्रद्धालु मंदिर में आकर अपने बेहतर भविष्य के लिए कामना ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर करते हैं.

वहीं पंडा ने कहा कि देवघर के लोग शिवगंगा में स्नान कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन करते हैं. इसलिए देवघर के शिवगंगा तालाब में भी लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है.

मंदिर परिसर के आसपास के चौक चौराहों जैसे, रंगामोड़, एस.एन झा चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात व पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचेंगे बाबा धाम, विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंचेंगे देवघर

बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना लेजर लाइट शो, मंत्रमुग्ध हुए लोग - Shravani Mela 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details