राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह पहुंचे जोधपुर, पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह - Crowd to welcome Congress candidate

जोधपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार करणसिंह उचियारड़ा के बुधवार को जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े.

Crowd gathered to welcome Congress candidate Karan Singh in jodhpur
कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह के स्वागत में उमड़ी भीड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 3:41 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह के स्वागत में उमड़ी भीड़

जोधपुर. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से नए चेहरे के रूप में कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा को प्रत्याशी बनाए जाने से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं. उम्मीदवारी की घोषणा के बाद बुधवार को ट्रेन से जोधपुर आए करण सिंह के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ी.

जोधपुर शहर व देहात कांग्रेस के पदाधिकारी, पूर्व एवं वर्तमान विधायक रेलवे स्टेशन उनकी अगवानी के लिए पहुंचे. करण सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा रहा. रेलवे स्टेशन से करणसिंह रातानाडा गणेश मंदिर व कांग्रेस कार्यालय गए. इसके साथ ही जोधपुर में भाजपा व कांग्रेस का चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र सिंह सोलंकी, भोपालगढ विधायक गीता बरवड़, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, महेंद्र सिंह विश्नोई व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. लगातार दो बार से कांग्रेस जोधपुर लोकसभा सीट हार रही है.

पढ़ें:सरकारी कंपाउंडर से करियर की शुरुआत, अब शेखावत को टक्कर देंगे करण सिंह

दोनों दलों ने उतारे राजपूत प्रत्याशी: गत चुनाव में गजेंद्र सिंह शेखावत को पटखनी देने के लिए वैभव गहलोत को मैदान में उतारा गया था, लेकिन वे करीब पौने तीन लाख वोटों से हारे. इस बार शेखावत का मुकाबला करणसिंह उचियारड़ा से होना हैं. दोनों दलों ने राजपूत उम्मीदवार उतारे हैं. इनके बीच इस बार मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है. शेखावत के शेरगढ़ क्षेत्र में हुए विरोध को देखते हुए माना जा रहा है कि भाजपा को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. करण सिंह नया चेहरा होने से उनके खिलाफ किसी भी तरह की एंटी इंकम्बेंसी नहीं है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि करणसिंह के मैदान उतरने से राजपूतों के वोटों में बंटवारा होना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details