गोड्डा: जिले के ऐतिहासिक गणतंत्र मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यह मेला पिछले सात दशकों से आयोजित किया जा रहा है और एक पखवाड़े तक चलता है. सामान्यतः मेले का आयोजन किसी पर्व या उत्सव के अवसर पर किया जाता है. लेकिन यह मेला गणतंत्र दिवस के मौके पर आपसी भाईचारे और सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश करता है. इस मेले में संथाल परगना प्रमंडल के अलावा झारखंड के अन्य जिलों से भी लोग आते हैं. इसके अलावा पड़ोसी राज्य बिहार से भी बड़ी संख्या में लोग इस मेले में पहुंचते हैं.
गौरतलब है कि गोड्डा के गणतंत्र मेले को पिछले साल सरकारी मेले का दर्जा मिला था. गोड्डा मेले में देश भर से लोग खेल तमाशे और नाच-गान के साथ थिएटर आदि के लिए आते हैं. आपको बता दें कि बांका जिले के बौन्सी स्थित मंदार पर्वत पर एक बड़ा मेला लगता है, जिसका आयोजन 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर होता है. इसे बिहार में राजकीय मेले का दर्जा भी प्राप्त है. इस मेले के बाद व्यवसायी 25 किमी दूर गोड्डा पहुंचते हैं.
युवाओं और बच्चों में काफी उत्साह:मेले को लेकर युवाओं और बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मेले के अन्य आकर्षण कृषि प्रदर्शनी और खेल प्रतियोगिता हैं. ऐसे में इस मेले का लोग साल भर इंतजार करते हैं. इस मेले का सबसे बड़ा आकर्षण कृषि प्रदर्शनी है जिसमें हजारों किसान अपने उत्पाद लेकर आते हैं. वही विज्ञान केंद्र द्वारा कृषि किसानों को प्रोत्साहित किया जाता है.