गढ़वाः जिला में रेलवे के टिकट बिक्री में हुए फर्जीवाड़े को लेकर दो और मामले दर्ज किये गये हैं. दो दिन पहले नगर उंटारी रेलवे स्टेशन में दो करोड़ 16 लाख का घोटाला हुआ था. अब इस फर्जीवाड़ा का दायरा बढ़ गया है, रमना रेलवे स्टेशन में एक लाख और गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन में 46 लाख का घोटाला हुआ है. जिसको लेकर अब तीन मामले दर्ज हुए हैं.
निजी बैंक खाते में रेल टिकट का पैसा!
रेलवे टिकट की कुछ ही राशि को बैंक में जमा किया जाता था, बाकी राशि निजी हित में रखा जाता था. यह वह राशि है जो रेलवे स्टेशन पर जब टिकट बिकता है तो उस जमा राशि को बैंक तक पहुंचाने के लिए रेलवे के द्वारा निजी कर्मी के सहारे उस पैसे को बैंक तक पहुंचाया जाता है. लेकिन निजी कर्मी उस राशि को बैंक में न जमा कर वह अपने निजी हित में उस पैसे रख लिया गया और शेष रुपए को बैंक मे जमा करा दिया.
रेलवे वाणिज्य विभाग ने तीन थानों में मामला दर्ज कराया
इसकी जानकारी रेलवे के वाणिज्य विभाग को तब लगी जब इस इलाके से राजस्व आना कम हो गया. रेलवे के वाणिज्य विभाग को जानकारी मिलते ही गढ़वा जिला के तीन थाना, गढ़वा सदर थाना, रमना थाना और नगर उंटारी थाना में मामले दर्ज कराया गया है.