उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारी से 12 करोड़ों की ठगी, FIR दर्ज - Lucknow crime news - LUCKNOW CRIME NEWS

लखनऊ के इंदिरा नगर कोतवाली थाने में रियल एस्टेट व्यापारी नमित सिंह ने 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

dddd
ddd

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 4:52 PM IST

लखनऊ:राजधानी में धोखाधड़ी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इंदिरा नगर कोतवाली थाने में रियल एस्टेट व्यापारी नमित सिंह ने 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ने मुंबई में प्रॉपर्टी में निवेश और मुनाफे का प्रलोभन देकर पीड़ित से 12 करोड़ की ठगी की है. लखनऊ के सेक्टर-11 निवासी नमित सिंह विनायक इंफ्राबिल्ड के निदेशक हैं.

2022 में प्रवीण सिंह हुई थी मुलाकात
उन्होंने बताया कि साल 2022 में मुंबई स्थित ट्यूबलाइट कम्यूनिकेशन के निदेशक प्रवीण सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी. आरोपी ने दावा किया था कि मुंबई में जमीन की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ती हैं. वहां किए गए निवेश पर कम समय में ही अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है. उन्होंने बताया कि इस ऑफर फंस कर इंस्टॉलमेंट में करीब 12 करोड़ रुपये प्रवीण, उसकी पत्नी और भाई धीरेंद्र के बताए खातों में जमा कर दिए थे. उन्हें मुनाफा नहीं मिला और जब पीड़ित ने आरोपी से इस को लेकर बात की, तो आरोपी टालमटोल करने लगा.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इसके बाद पीड़ित नमित सिंह को शक हुआ, तो उसने मुंबई पहुंच कर छानबीन शुरू की. इसके बाद प्रवीण की ठगी का पता चला. पीड़ित के मुताबिक जिस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री प्रवीण ने कराने का दावा किया था. उस पर बैंक से लोन लिया गया था. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पीड़ित ने इंदिरा नगर कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, इसको लेकर कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित नमित सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नाइजीरियन साइबर अपराधी को सात साल की सजा, महंगे गिफ्ट का झांसा देकर महिलाओं से करता था ठगी - Aligarh Crime News

ये भी पढ़ें: सीतापुर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो विदेशियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details