हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सर्दी के दिनों में किसानों को वैज्ञानिकों की सलाह, फसलों की हल्की सिंचाई करें और प्लास्टिक से ढकें - CROP PROTECTION MEASURES IN WINTER

हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से फसल बचाव के लिए कृषि विभाग ने किसानों को टिप्स दिए हैं.

Crop protection measures in winter
Crop protection measures in winter (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2024, 12:43 PM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में सर्दी का सितम जारी है. रात के समय हिसार का तापमान 1.7 डिग्री पहुंच गया है. प्रदेश में रात ठंडी होने लगी है. हरियाणा एनसीआर में ठंड के तीखे तेवर है. सर्द हवाएं काफी तेज होने की वजह से कोहरा फिलहाल नहीं देखा जा रहा है. वहीं, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए सलाह दी है. मैदानी इलाकों में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

फसलों की करें देख-रेख:कृषि विभाग ने किसानों को फसलों की देखरेख की भी सलाह दी है. फसलों को हल्की सिंचाई करें और प्लास्टिक से ढकें. रात में प्लास्टिक की चादर, पुआल या फूस की टाट से फसलों को ढक दें. इससे फसल सुरक्षित रहती है. खेतों में पेड़ लगाएं और खेत के चारों ओर मोड़ पर पेड़-झाड़ियों की बाढ़ लगाए. इससे शीतलहर से नुकसान नहीं होता. फसलों पर सिंचाई करें. शीतलहर चलने पर गेहूं के खेतों में हल्की सिंचाई करना अच्छा होता है. पाला पड़ने की संभावना वाले दिनों में मिट्टी न गड़े. ऐसा करने से मिट्टी का तापमान कम हो जाता है. रात को पशुओं को छप्पर और तिरपाल से ढके.

सर्दी से करें बचाव: मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से फसल बचाने की सलाह दी है. आमजन शीतलहर से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें. जैसे स्वेटर, जैकेट, दस्ताने और मोजे तथा गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें और ठंडे पानी से बचें. बाहर जाने से पहले चेहरे और कान को अच्छी तरह से ढक कर रखें हैं. सुबह और रात के समय खुले में जाने से बचें. सर्दी से बुजुर्गों और बच्चों को खास ख्याल रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, हिसार में सबसे कम रहा तापमान

ये भी पढ़ें:ठंड से ठिठुरा हरियाणा, 15 दिसंबर तक शीत लहर का अलर्ट, हिसार में सबसे कम रहा न्यूनतम तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details