उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में आराम फरमाता मिला विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों के उड़े होश - Crocodile Came Into The Field - CROCODILE CAME INTO THE FIELD

Crocodile seen in Haldwani गौला रेंज के बिंदुखता घोड़ा नाला के पास स्थित खेत में मगरमच्छ देखा गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल वन विभाग ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे नदी में छोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Crocodile seen in Haldwani
खेत में आया मगरमच्छ (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 13, 2024, 6:30 PM IST

खेत में आराम फरमाता मिला विशालकाय मगरमच्छ (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: लगातार हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर हैं. तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत बिंदुखता घोड़ा नाला के पास किसान के खेत में एक मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया है. मगरमच्छ की सूचना पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए और इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा.

बता दें कि शनिवार सुबह किसान घर के पास खेत में काम कर रहा था, तभी उसने मगरमच्छ को देखा. जिससे उसके होश उड़ गए. गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. इसके बाद मगरमच्छ को नदी में छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि संभवत मगरमच्छ सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले गंदे नाले के सहारे खेत तक पहुंचा होगा, क्योंकि नाले में कई मगरमच्छ हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले गंदे नाले में मगरमच्छ होने से लोगों में डर बना रहता है. कई बार मगरमच्छ नाले से निकलकर लोगों के खेत तक पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी कई मगरमच्छ लोगों के खेतों तक पहुंच चुके हैं. बरसात के चलते नाले में अधिक पानी होने से लोगों को मगरमच्छ से खतरा बना हुआ है. वहीं, वन विभाग की टीम ने भी लोगों को चेतावनी दी है कि बरसात के चलते लोग नाले के पास नहीं जाएं. बताया जा रहा है कि नाले में रहने वाले मगरमच्छ कई बार कुत्तों को भी अपना शिकार बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details