हल्द्वानी: लगातार हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर हैं. तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत बिंदुखता घोड़ा नाला के पास किसान के खेत में एक मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया है. मगरमच्छ की सूचना पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए और इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा.
बता दें कि शनिवार सुबह किसान घर के पास खेत में काम कर रहा था, तभी उसने मगरमच्छ को देखा. जिससे उसके होश उड़ गए. गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. इसके बाद मगरमच्छ को नदी में छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि संभवत मगरमच्छ सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले गंदे नाले के सहारे खेत तक पहुंचा होगा, क्योंकि नाले में कई मगरमच्छ हैं.