इटावा:चंबल नदी में व्यक्ति पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. शख्स ने मगरमच्छ से बचने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया. संघर्ष करने के बाद मगरमच्छ से अपनी जान बचाई और खुद के कपड़े फाड़ कर घायल हिस्सों को बांधकर लगभग 600 मीटर चंबल की गर्म बालू में घिसटते हुए नदी से दूर पहुंच कर अपने आप को सुरक्षित किया. जब और चरवाहों ने घायल शख्स को देख, तो उनके घर पर सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने घायल शख्स को राजपुर सीएचसी पर ले गए, जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार के बाद, जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि घायल जगत नारायण (38 वर्ष) गांव ख्यालीपुर पथर्रा थाना भरेह निवासी है, जो मजदूरी करता है. जगत नारायण बुधवार इटावा जिले के चकरनगर में चंबल नदी के किनारे जानवरों को चराने गए थे. जगत नारायण को जब प्यास लगी, तो वह चंबल नदी के किनारे पानी पीने लगे, तभी जगत नारायण पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जगत नारायण ने मगरमच्छ से संघर्ष करते हुए मौत को मात दी.