बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में पति द्वारा बच्चे की पिटाई का विरोध करने पर एक पत्नी नेआत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. घटना के वक्त महिला दो बच्चों के साथ सोई हुई थी, जबकि पति और अन्य बच्चा बाहर सोया हुआ था. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव की है.
बच्चे की पिटाई को लेकर हुआ विवादःमहिला की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव के रहने वाले सूरज कुमार की पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई है. मृतका के भैसुर पिंटू यादव ने बताया है कि पति-पत्नी के बीच बच्चे की पिटाई को लेकर विवाद हुआ था. पति ने अपने एक बच्चे को पत्नी के द्वारा पिटाई किये जाने पर पत्नी को डांट लगाई थी. पति का कहना है कि बेहद ठंढ है और ऐसे में बच्चे की पिटाई ठीक नहीं है. बच्चा बिमार हो जायेगा तो उसे डॉक्टर के यहां मुझे ही ले जाना पड़ेगा.
अपने कमरे में किया सुसाइडःबस इसी बात पर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी. जिससे नाराज पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पिंटू यादव ने बताया की घटना के वक्त दो बच्चे मां के साथ सोये हुए थे जबकि पति और अन्य बच्चे बाहर सोये थे. इसी बीच उसकी उसके द्वारा ये कदम उठाया गया. उन्होंने बताया कि बीती रात घर में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे. तभी अकेले का फायदा उठाकर घर में ही अपनी जान दे दी.