बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थाने से कुछ ही दूरी पर युवक की बेरहमी से हत्या, पहले 5-6 लड़कों ने पीटा फिर चाकू से गोदा - MURDER IN PATNA

पटना के मसौढ़ी में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पहले उसे घेरकर पीटा गया और उसके बाद चाकुओं से गोदकर मार डाला.

Murder In Patna
पटना में युवक की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 7:02 AM IST

पटना:राजधानी पटना में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चोरी-लूट और अपहरण तो छोड़िये हत्या की वारदात में भी वृद्धि होने लगी है. सोमवार शाम को पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. चाकू घोंपकर उसकी जान ली गई है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

मसौढ़ी में युवक की चाकू गोदकर हत्या: स्थानीय लोगों ने बताया कि 4-5 युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे. पहले एक युवक की पिटाई की गई, फिर अचानक एक युवक ने कमर से चाकू निकालकर उस युवक पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कौन है मृतक युवक?: मृतक की पहचान काश्मीरगंज निवासी पूर्व वार्ड पार्षद अशोक केसरी के भांजे सन्नी कुमार के रूप में हुई है. मृतक की उम्र लगभग 16 साल बताई जा रही है. अस्पताल में मौजूद डॉ. रंजीत ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चाकू के निशान हैं. उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.

मसौढ़ी में युवक की चाकू गोदकर हत्या (ETV Bharat)

क्या बोले थानाध्यक्ष?: मसौढ़ी के थानाध्यक्ष विजय यादवेंद्रु ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्राथमिकी दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

"जैसे ही युवक पर चाकुओं से हमले की सूचना मिली. घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां युवक की मौत हो गई है. पूरी घटना की तफ्तीश की जा रही है."- विजय यादवेंद्रु, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें:मसौढ़ी में नाबालिग पर कोचिंग में पढ़ने वाले दोस्त ने 6 बार चाकू से किया वार, मामूली विवाद में दिया घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details