पटना:राजधानी पटना में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चोरी-लूट और अपहरण तो छोड़िये हत्या की वारदात में भी वृद्धि होने लगी है. सोमवार शाम को पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. चाकू घोंपकर उसकी जान ली गई है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मसौढ़ी में युवक की चाकू गोदकर हत्या: स्थानीय लोगों ने बताया कि 4-5 युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे. पहले एक युवक की पिटाई की गई, फिर अचानक एक युवक ने कमर से चाकू निकालकर उस युवक पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कौन है मृतक युवक?: मृतक की पहचान काश्मीरगंज निवासी पूर्व वार्ड पार्षद अशोक केसरी के भांजे सन्नी कुमार के रूप में हुई है. मृतक की उम्र लगभग 16 साल बताई जा रही है. अस्पताल में मौजूद डॉ. रंजीत ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चाकू के निशान हैं. उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.