रांची: राजधानी रांची में छिनतई की वारदातों पर रोक लगाने में लगातार पुलिस नाकाम साबित हो रही है. सीनियर अधिकारियों के निर्देश के बावजूद थानेदारों के द्वारा स्नैचर्स पर नकेल नहीं कसा जा रहा है. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है, यहां एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने सरेआम सोने की चेन छिनतई कर आराम से फरार भी हो गए हैं.
सरेआम छिनतई की घटना
राजधानी रांची में सदर थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनकर अपराधी फरार हो गए. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला के बेटे विकास विजय ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. बुजुर्ग महिला के पुत्र द्वारा दिए आवेदन के अनुसार उनकी माता शनिवार की सुबह बाजार से अपने घर लौट रही थी. बुजुर्ग महिला अपने घर के बिल्कुल पास आ गई थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी ने अचानक सामने से आकर उनके गले से सोने की चेन झपट लिया और फिर फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दिन के उजाले में घर से बिल्कुल नजदीक अपराधियों के द्वारा छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी काफी देर से विवेकानंद मोहल्ले में इधर-उधर घूम रहे थे. अपराधियों को देखकर यह पता चलता है कि वह काफी देर से बुजुर्ग महिला की रेकी कर रहे थे. जैसे ही महिला अपने कॉलोनी की तरफ आने लगी वैसे ही सामने से जाकर अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बड़े आसानी से मौके देख फरार भी हो गए हैं.