जमुई:बिहार के जमुई में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की रात घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.
घर में घुसकर महिला को मारी गोलीः जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात कुछ अपराधी चंद्रदीप थाना इलाके के अलीगंज बाजार स्थित कौशल मेडिकल के संचालक घर में घुस आए और घर की एक महिला को गोली मार दी और फरार हो गये.गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.जिसे परिजन इलाज के लिए अलीगंज पीएसी ले गये. लेकिन महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पीएमसीएच में महिला का इलाजःफिलहाल महिला का इलाज पीएमसीएच में जारी है. परिजनों के मुताबिक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कौशल मेडिकल के संचालक रोहित कुमार गुरुवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर लौटे ही थे कि अपराधी घर में घुस आए और रोहित की पत्नी रजनी उर्फ रोहिणी को गोली मार दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिसःमहिला को गोली मारने की घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रदीप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि "सूचना मिली थी कि गुरुवार की देर रात अलीगंज बाजार में एक महिला को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. जिसे डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है"
ये भी पढ़ें-बिहार में बालू माफियाओं का नहीं थम रहा आतंक, बालू लोडेड ट्रक ने फिर एक युवक को कुचला