मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फपुर में वकील पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने वकील को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल अवस्था में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
सीने के पास फंसी बुलेटः जानकारी के अनुसार गोली वकील के सीने के पास फंसी है. एक्स-रे में साफ साफ दिख रहा है कि एक गोली सीना और कंधा के पास अटकी हुई है. डॉक्टर की टीम गोली निकालने का प्रयास कर रही है. वकील की पहचान अधिवक्ता अमर झा के रूप में हुई है, जो अहियापुर के शेखपुर ढाब के रहने वाले हैं और मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में कार्यरत हैं.
छानबीन में जुटी पुलिसः सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर छानबीन कर रही है. सिटी एसपी विक्रम सिहार ने घटना की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की बात कही है. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी प्रकार के साक्ष्य नहीं मिले हैं. हालांकि खून के निशान मिले हैं. एसडीपीओ भी जांच में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि नोक-झोंक में घटना को अंजाम गिया गया है. घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलायी गयी है.