बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में वकील को मारी गोली, सीने के पास फंसी बुलेट को निकालने में जुटे डॉक्टर - SHOT LAWYER IN MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर में वकील को गोली मारी जाने की घटना सामने आयी है. गोली वकील के सीने के पास फंस गयी है.

मुजफ्फपुर में वकील पर गोलीबारी
मुजफ्फपुर में वकील पर गोलीबारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 1:50 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फपुर में वकील पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने वकील को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल अवस्था में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.

सीने के पास फंसी बुलेटः जानकारी के अनुसार गोली वकील के सीने के पास फंसी है. एक्स-रे में साफ साफ दिख रहा है कि एक गोली सीना और कंधा के पास अटकी हुई है. डॉक्टर की टीम गोली निकालने का प्रयास कर रही है. वकील की पहचान अधिवक्ता अमर झा के रूप में हुई है, जो अहियापुर के शेखपुर ढाब के रहने वाले हैं और मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में कार्यरत हैं.

छानबीन में जुटी पुलिसः सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर छानबीन कर रही है. सिटी एसपी विक्रम सिहार ने घटना की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की बात कही है. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी प्रकार के साक्ष्य नहीं मिले हैं. हालांकि खून के निशान मिले हैं. एसडीपीओ भी जांच में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि नोक-झोंक में घटना को अंजाम गिया गया है. घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलायी गयी है.

"कुछ देर पहले मामला संज्ञान में आया है कि अमन झा को अखराघाट के पास किसी ने गोली मारी है. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है."-विनीता सिन्हा, एसडीपीओ

बाजार से लौटने के दौरान फायरिंगः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अधिवक्ता गुरुवार की शाम बाजार से वापस आ रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर अखाड़ा घाट पुल पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली कंधे में लगी है. इसी कारण सीने के पास बुलेट फंसी हुई है.

यह भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में 5 डेड बॉडी मिलने से सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details