उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदमाशों का आतंक, बाइक सवारों ने दिनदहाड़े लक्सर फ्लाईओवर पर युवक को मारी गोली - Criminals shot young man - CRIMINALS SHOT YOUNG MAN

उत्तराखंड के लक्सर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लक्सर फ्लाईओवर पर एक युवक को गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

haridwar
लक्सर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 2, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 3:51 PM IST

लक्सर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली. (ईटीवी भारत.)

लक्सर: हरिद्वार जिले के बड़ी खबर सामने आई है. यहां लक्सर कोतवाली क्षेत्र में फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारी गई. गोली युवक के पेट में लगी है, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को लक्सर के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया.

जिस युवक को गोली लगी है, वो लक्सर के बसेड़ी खादर गांव का रहने वाला है. युवक का नाम भूरा पुत्र जाकिर है. बताया रहा है कि भूरा पुरकाजी की तरफ से आ रहा था. जैसे ही वो लक्सर फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने सीधे युवक के पेट में गोली मार दी.

गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों लोग मौके से फरार हो गए. वहीं पेट में गोली लगने के कारण घायल युवक वहीं सड़क पर गिर गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल युवक को शहर के निजी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि- युवक को हायर सेंटर भेज दिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें---

Last Updated : Jul 2, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details