पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी को गोली मार दी गयी. व्यवसायी के हाथ में गोली लगी है. गंभीर अवस्था में उसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में गोली मारी गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस घटना के कारणों का भी पता लगा रही है.
क्या है मामलाः घटना दानापुर थाना क्षेत्र के इमलीतल मोहल्ला की है. जिस व्यक्ति को गोली मारी गयी उसका नाम विनोद कुमार है. विनोद शादी विवाह में रथ भाड़े पर देने का व्यवसाय करता है. इमलीतल मोहल्ले में विनोद को अपराधियों ने गोली मारी दी. गोली उसके हाथों में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.