रांची: रांची: राजधानी के ओरमांझी में एनईपीएल नामक क्रशर प्लांट पर आपराधिक गिरोह ने हमला किया है. अपराधियों ने क्रशर प्लांट में खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी और मौके पर मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट भी की. मामले की जानकारी मिलने के बाद ओरमांझी पुलिस मामले में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.
आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
राजधानी के ग्रामीण इलाके में एक बार फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित गुंजा गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात गुंजा गांव स्थित क्रशर प्लांट पर आधा दर्जन अपराधियों ने हमला किया और आते ही वहां काम कर रहे मजदूरों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए, जिसके बाद मजदूरों के साथ मारपीट की गई. मारपीट के बाद क्रशर प्लांट में खड़ी एक हाइवा और एक पोकलेन मशीन में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई. आग लगाने के बाद सभी अपराधी जंगल की ओर भाग गए.
प्लांट में सन्नाटा, मालिक चुप
अपराधियों द्वारा जिस क्रशर प्लांट में आग लगाई गई, उसका मालिक मौके पर मौजूद था, लेकिन उग्रवादियों या अपराधियों के डर से उसने कोई भी जानकारी साझा करने से साफ इनकार कर दिया.