सासाराम:बिहार के रोहतास में बदमाशों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके के मुफ्फसिल डेहरी थाने छेत्र के जमुहार का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने महज झगड़ा रोकने से मना करने पर एक दुकान को फूंक दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह घटना हुई, वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर ही जमुहार पुलिस चौकी है. बावजूद इसके टी कैफे में आग लगाकर फूंक दिया.
चाय दुकान में लगाई आग:घटना के संबंध में बताया जाता है कि नारायन मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज के सामने एक टी कैफे में बीती रात बदमाशों ने आग लगा दी. घटना में पूरी दुकान और उसमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. ऑनर के मुताबिक तकरीबन 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस मामले में मुफ्फसिल डेहरी थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
झगड़ा करने से रोकने पर दुकान को फूंका:दुकान के ऑनर सूरज ने बताया कि रोज की तरह रविवार को भी हमलोग दुकान चला रहे थे. शाम में जमुहार गांव के ही तीन युवक आए और किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा करने लगे. इसी दौरान जब मैंने दुकान में झगड़ा करने से रोका तो मुझे ही दुकान बंद करा देने की धमकी देने लगे. साथ ही जाते-जाते कहा कि दुकान में आग लगा देंगे.
"शाम को दुकान पर झगड़ा करने से रोका तो जमुहार गांव के लड़कों ने दुकान में आग लगा देने की धमकी दी. आज सुबह सूचना मिली कि रात में ही दुकान में आग लगा दी गई है. आग के कारण सब कुछ जल कर खाक हो गया. टीन, करकट, एस्बेस्टस से कैफे को बनाया था, पूरी तरह जलकर राख हो गया."- सूरज, संचालक, टी कैफे