रांची:रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर अज्ञात अपराधियों ने आगजनी और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों के द्वारा कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद एक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया और फायरिंग भी की गई.
क्या है पूरा मामला
ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटार स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात आगजनी और फायरिंग की है. चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की और फिर एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी मौके से फरार हो गए. आगजनी की वारदात को किस गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मामले के जांच में जुटी पुलिस
आगजनी और फायरिंग की सूचना मिलने के बाद ओरमांझी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी की वारदात को अज्ञात अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. साइट पर मौजूद एक वाहन को अपराधियों ने आग के हवाले किया है. मामले की जांच की जा रही है.
ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी
अपराधियों द्वारा आग के हवाले किए गए तेल टैंकर के ड्राइवर अखिलेश ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह रात में अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान चार अपराधी आए और उसके वाहन पर पेट्रोल छिड़कने लगे. इसी बीच अखिलेश जाग गया और वाहन से बाहर आ गया. जब अपराधियों ने अखिलेश से पैसे मांगे तो उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, जिसके बाद अपराधियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया और फिर तेल टैंकर को आग के हवाले कर दिया. जब उसकी लपटें देखकर निर्माण स्थल के अन्य मजदूर उस ओर आने लगे तो अपराधियों ने उन्हें डराने के लिए फायरिंग भी की. फायरिंग और आगजनी के बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गए.