झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट में की आगजनी, वाहन को जलाया - ORMANJHI CONSTRUCTION SITE FIRE

रांची के ओरमांझी में कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने आगजनी की. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Ranchi fire incident
घटनास्थल की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 1:45 PM IST

रांची:रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर अज्ञात अपराधियों ने आगजनी और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों के द्वारा कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद एक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया और फायरिंग भी की गई.

क्या है पूरा मामला

ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटार स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात आगजनी और फायरिंग की है. चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की और फिर एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी मौके से फरार हो गए. आगजनी की वारदात को किस गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

घटना की जानकारी देते ड्राइवर (Etv Bharat)

मामले के जांच में जुटी पुलिस

आगजनी और फायरिंग की सूचना मिलने के बाद ओरमांझी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी की वारदात को अज्ञात अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. साइट पर मौजूद एक वाहन को अपराधियों ने आग के हवाले किया है. मामले की जांच की जा रही है.

ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

अपराधियों द्वारा आग के हवाले किए गए तेल टैंकर के ड्राइवर अखिलेश ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह रात में अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान चार अपराधी आए और उसके वाहन पर पेट्रोल छिड़कने लगे. इसी बीच अखिलेश जाग गया और वाहन से बाहर आ गया. जब अपराधियों ने अखिलेश से पैसे मांगे तो उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, जिसके बाद अपराधियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया और फिर तेल टैंकर को आग के हवाले कर दिया. जब उसकी लपटें देखकर निर्माण स्थल के अन्य मजदूर उस ओर आने लगे तो अपराधियों ने उन्हें डराने के लिए फायरिंग भी की. फायरिंग और आगजनी के बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गए.

मिला था धमकी भरा पर्चा

टैंकर ड्राइवर अखिलेश ने बताया कि पहले अपराधियों द्वारा निर्माण स्थल पर धमकी भरा पर्चा भेजा गया, उसके बाद पर्चा को लेकर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी उसे नहीं है.

गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीने से झारखंड के कुछ जिलों में कुछ आपराधिक गिरोह और उग्रवादियों के अलग-अलग गुटों द्वारा आतंक फैलाया जा रहा है. रंगदारी और वसूली के लिए आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं की जा रही हैं. जिसके बाद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए थे. अब एक बार फिर अपराधियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें:

रंगदारी के लिए स्प्लिंटर ग्रुप हुए एक्टिव, आगजनी और गोलीबारी कर फैला रहे दशहत!

रांची के बुढ़मू में हुई आगजनी की घटना में जेजेएमपी का कोई हाथ नहीं, नक्सली संगठन के प्रवक्ता ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

राजधानी में सक्रिय नक्सलियों के स्प्लिंटर ग्रुप का होगा सफाया! बना सेंट्रलाइज प्लान

Last Updated : Dec 1, 2024, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details